कोलकाता से आ रही थी 70 किलो चांदी की खेप, इतने में पहुंच गई रेलवे पुलिस और…

0
कोलकाता से आ रही थी 70 किलो चांदी की खेप, इतने में पहुंच गई रेलवे पुलिस और…

बिहार के कटिहार में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चांदी के गहने की खेप को बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 42 लाख रुपए बताई जा रही है. रेलवे पुलिस ने सियालदह से सहरसा जा रही हाटे- बाजार एक्सप्रेस के जनरल बोगी से 70 किलो से अधिक के चांदी के गहने बरामद किया है. इस मामले में पश्चिम बंगाल 24 परगना के दो युवक को भी से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस, सेल टैक्स अधिकारी मामले में दोनों युवकों से पूछताछ कर रहे हैं.

कटिहार रेलवे पुलिस ने लगभग 70 किलो चांदी बरामद की है. रेलवे पुलिस के मुताबिक चांदी की कीमत करीब 42 से 44 लाख रुपए है. रेलवे एसपी ने चांदी जब्त किए जाने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि कोलकाता से हाटेबाजरे एक्सप्रेस ट्रेन से चांदी को कटिहार लाया जा रहा था. शुरुआती जांच में मामला टैक्स चोरी का लग रहा है. दो लोग चांदी के साथ जनरल बोगी में सफर कर रहे थे. दोनों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है.

70 किलो चांदी के गहने बरामद

मामले से जुड़े नियम पर जानकारी देते हुए रेलवे एसपी ने कहा कि पचास हजार से अधिक वस्तु की अल्ट्रा स्टेट ट्रांजेक्शन के लिए ई-वे बिल जेनरेट करवाना होता है. इस मामले में नहीं किया गया था. इसी को लेकर यह कारवाई की गई है. चांदी के चमक के पीछे टैक्स चोरी से जुड़े इस मामले पर रेलवे एसपी ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. इसके पीछे कौन है? इसका भी खुलासा जल्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में 24 परगना के दो युवक को डिटेन किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

जांच में जुटी पुलिस

उनके पास जो जेवरात है वह चोरी के हैं या फिर किसी अन्य मामले के हैं. अब तक जांच में मामला टैक्स चोरी का लगा रहा है. इस मामले मे सेल टैक्स पदाधिकारी को जानकारी दी गई है. उन्होंने भी जब्त की गई चांदी के जेवरात के मामले की छानबीन किया है. उन्होंने कहा कि सेल टैक्स पदधिकारी के द्वारा जो आदेश प्राप्त होता है. रेलवे पुलिस उसके आधार पर कार्रवाई करेगी. अगर सेल टैक्स अधिकारी के द्वारा संबंधित जेवरात संबंधित व्यापारी को सौंपने का आदेश मिलता है तो रेलवे पुलिस जेवरात सौंप देगी. अगर नहीं मिलता है तो इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर रेल डीएसपी अरुण कुमार अकेला और थाना अध्यक्ष अलाउद्दीन के साथ-साथ अन्य छापेमारी दल शामिल पुलिसकर्मी मौजूद थे.

(रिपोर्ट- राजेश कुमार ठाकुर/कटिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शनिचरी रपटा पुल पर सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत — भारत संपर्क| *प्रियंवदा सिंह जूदेव की पहल पर भड़िया आश्रम की छात्राओं को मिली राहत*- भारत संपर्क| कुलदीप यादव को रोहित से फिर पड़ी डांट, फाइनल में की ऐसी गलती बुरी तरह भड़क … – भारत संपर्क| BSNL Holi Offer: इस प्लान में मिलेगी 425 दिन फ्री कॉलिंग और ये सब – भारत संपर्क| दिलीप साब नहीं मिले होते, तो इन्होंने मार दिया होता…गोविंदा का इंडस्ट्री में… – भारत संपर्क