79वें स्वतंत्रता दिवस पर शहीद जवानों के परिजनों का सम्मान,…- भारत संपर्क

0
79वें स्वतंत्रता दिवस पर शहीद जवानों के परिजनों का सम्मान,…- भारत संपर्क

बिलासपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि, छत्तीसगढ़ शासन के माननीय उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद हर्ष फायर और मार्च पास्ट की कार्यवाही संपन्न हुई।

समारोह में जिले के 28 शहीद जवानों के परिजनों को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित परिवारों में शहीद प्लाटून कमांडर सनत कुमार महिलांग, शहीद आर. अश्वनी प्रधान, शहीद आरक्षक चंद्रशेखर कुर्रे, शहीद आरक्षक शिवकुमार मरकाम, शहीद आरक्षक विशुन दास कुर्रे, शहीद प्रधान आरक्षक देवराज सुरजल, शहीद आरक्षक दीपक उपाध्याय, शहीद प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, शहीद आरक्षक सहलु राम भगत, शहीद आरक्षक छात्रधारी प्रसाद जांगड़े, शहीद प्रधान आरक्षक शिवकुमार सिंह, शहीद उप निरीक्षक विवेक शुक्ला, शहीद उप निरीक्षक अविनाश शर्मा, शहीद आरक्षक राजेश पटेल, शहीद आरक्षक हरेंद्र प्रसाद, शहीद उप निरीक्षक विनोद कौशिक, शहीद आरक्षक अमरदीप खालखो, शहीद आरक्षक मन्नू लाल सूर्यवंशी और शहीद आरक्षक अरविंद मिंज शामिल रहे।

मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए प्रदेशवासियों को संबोधित किया गया और शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया गया।

इसी कड़ी में पुलिस लाइन चेतना हॉल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) ने शहीद जवानों के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित विभागों को निराकरण हेतु निर्देशित किया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल, अर्चना झा, रामगोपाल करियारे, सीएसपी कोतवाली गगन कुमार (IPS प्रशिक्षु), उप पुलिस अधीक्षक मंजुलता केरकेट्टा, अप पुलिस अधीक्षक भारती मरकाम, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GST Reforms: सस्ती होंगी छोटी कार और बाइक्स, ये है सरकार की…- भारत संपर्क| Sarkari Naukri 2025: बीएसएफ, नेवी, बैंक, रेलवे सहित विभिन्न विभागों में निकली…| वीकेंड के लिए परफेक्ट है पटना से सिर्फ 120km ये जगह, हिल स्टेशन जैसा आएगा फील| वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने 49.99 लाख की लागत से निर्मित ‘दीदी सदन का किया लोकार्पण, … – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या पुतिन की जाल में फंस गए ट्रंप? अब जेलेंस्की के लिए पड़ेगा भारी, अलास्का में… – भारत संपर्क