टूरिज्म कनेक्टिविटी के लिए हवाई सेवा से जुड़ेंगे 8 जिले, CM मोहन यादव पीएम … – भारत संपर्क

0
टूरिज्म कनेक्टिविटी के लिए हवाई सेवा से जुड़ेंगे 8 जिले, CM मोहन यादव पीएम … – भारत संपर्क

एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव
एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य में पर्यटन के प्रमुख केंद्रों तक संपर्क सुविधा बढ़ाने की मुहिम तेज कर दी है. मुख्यमंत्री यादव 13 जून को राज्य के टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स तक कनेक्टिविटी बेहतर करने के मकसद से शुरू की जा रही “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” का शुभारंभ करेंगे. प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में यह अहम कदम है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को सुबह 9 बजे राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट का शुभारंभ करेंगे.
यह फ्लाइट भोपाल से जबलपुर होकर रीवा जाएगी. वहां से सिंगरौली लैंड होगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल एयरपोर्ट पर शुरू किये जा रहे टिकट बुकिंग काउंटर का भी शुभारंभ कर यात्रियों को बोर्डिंग पास प्रदान करेंगे.
मौके पर ये गणमान्य रहेंगे मौजूद
इस दौरान प्रदेश की कई गणमान्य शख्सियतें मौजूद रहेंगी. राज्यस्तरीय शुभारंभ समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति एवं प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड के शिव शेखर शुक्ला, प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम डॉ. इलैयाराजा टी, अपर प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड बिदिशा मुखर्जी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी.
क्या है पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा?
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत मध्यप्रदेश के आठ प्रमुख शहरों मसलन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा. पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का संचालन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लायओला) द्वारा किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसा ये बल्लेबाज, मंडराया 5 साल के बैन का खतरा – भारत संपर्क| Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क| महिलाओं ने करू भात खाकर रखा तीज व्रत, पति की दीर्घायु के लिए…- भारत संपर्क| श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिवस शिव-सती चरित्र का सुनाया गया…- भारत संपर्क| Viral: 5 घंटे का काम, मन हो तो 7 घंटे… ऐसे बॉस को पाने के लिए लोग पूछ रहे- कौन से…