ट्रेलर का ट्राला चोरी करने वाले मास्टरमाइण्ड सहित 8…- भारत संपर्क
ट्रेलर का ट्राला चोरी करने वाले मास्टरमाइण्ड सहित 8 गिरफ्तार, आरोपियों की निशादेही से 9 चोरी का ट्राला हुआ बरामद
कोरबा। पुलिस ने ट्रेलर के ट्राला चोर गिरोह के मास्टर माइंड सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशादेही से 9 चोरी का ट्राला बरामद किया गया। चोरी किए गए ट्राला को 21 लाख रुपए में बेचा था। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त इनोवा व स्विफ्ट कार बरामद किया गया है।।सुरेन्द्र बहादूर सिंह पिता स्व भूपनारायण सिंह उम्र 44 वर्ष एचआईजी 13 आरएसएस नगर में रहता है। वह ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है। 22 नवंबर को अपने स्वामित्व के ट्रेलर वाहन के एक सिंगना आरेंज कलर के ट्राला को एनटीपीसी साइलो नं 3 बी सी पी पी धर्मकाटा के पास खड़ा किया था। जिसे कोई अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गया है। मामले में धारा 303(2), 95,317(2),61,(2) बी.एन.एस का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। मामले कि गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी दर्री के द्वारा आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दिया गया। वरिष्ठ अधिकारीयों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में सायबर सेल टीम एवं थाना प्रभारी दर्री के द्वारा अपने मातहतों के साथ सूचना आधारित पतासाजी की जा रही थी। विवेचना में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पुरानी बस्ती कोरबा निवासी अदनान मेमन को तलब कर पूछताछ किया गया। जिसने बताया कि वह राखड़ ठेकेदारी का काम करता है।एनटीपीसी दर्री में ठेकादारी के काम से आना-जाना होता है। पिछले कुछ दिनों से एनटीपीसी साईलो नंबर 03 बीसीपीपी अंदर-बाहर गेट के सामने एक ट्रेलर का ट्राला को खड़ा हुआ देखा तब उसे चोरी करने की योजना बनाई। इस काम के लिए गेवराबस्ती निवासी विधि से संघर्षरत बालक जो कि अदनाम मेमन का दोस्त है को बताया कि एनटीपीसी साईलो नंबर 03 बीसीपीपी अंदर-बाहर गेट के सामने एक ट्रेलर का ट्राला खड़ा हुआ है जिसको चोरी करना है। तब वह अपने दोस्त दीपका निवासी सुजीत सिंह को इस बारे मे बताया। उसके बाद सभी साथ ट्राला को चोरी करने की योजना बनाकर अदनान मेमन के द्वारा उन लोगों को अच्छा खासा कमीशन देने की बात कहने पर दीपका निवासी सुजीत सिंह ने इस काम के लिए बिलासपुर निवासी पंचानंद राय तथा अनिश पर्णिकर से बात किया। तब वे लोग ट्राला को खरीदने को तैयार हो गये। इसके लिए उन्होने अपने चालक हेसामुद्दीन खान को हार्स लेकर सुजीत सिंह के पास दीपका भेजा। तब योजना के अनुसार 3 जनवरी की रात्रि लगभग 12 बजे ट्रेलर चालक हेसामुद्दीन खान ट्रेलर के हार्स को लेकर दर्री के लिए निकला। उसके आगे-आगे सुजीत सिंह स्वीफ्ट कार क्सीजी-11-एएच- 7672 से उसे रास्ता बता रहा था। रास्ते मे रात्रि लगभग 12:30 बजे सर्वमंगला पुल के पास उसे जिशान मेमन और उसका भाई जावेद मेमन मिला। जो अपनी स्कूटी वाहन सीजी 12-एपी-1165 से साईलो नंबर 03 बीसीपीपी अंदर-बाहर गेट के सामने आये। अदनान मेमन और उसके साथी राजकिशन यादव, शाहरूख, अरमान भी वहां पर इनोवा कार क्रमांक सीजी 10-बीएन -6581 से पहुंचे, जो शाहरूख और अरमान अपने साथी राजकिशन यादव को वहां पर छोड़कर कार को लेकर वहां चले गये। उसके बाद सभी लोग बीसीपीपी अंदर-बाहर गेट के सामने इकट्ठा हो गये। ट्रेलर का चालक हेसामुद्दीन ट्रेलर का हार्स को ट्राला से जोड़ा और वे लोग एनटीपीसी साईलो नंबर 03 बीसीपीपी अंदर- बाहर गेट के सामने खड़े ट्राला को पार कर दिया। जिसे इन लोगों के द्वारा बिलासपुर ले जाकर पंचानंद राय तथा अनीश पणिकर को बेंच दिए जिसके एवज में उन लोगों के द्वारा 60000 कैश एवं बाकी के 150000 रुपए को फोन पे के माध्यम से दिए गए। पुलिस के द्वारा सभी आरोपियों को तलब कर पूछताछ किया गया। जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। उनके कब्जे से ट्रेलर का ट्राला को जप्त किया गया। साथ ही साथ घटना में प्रयुक्त इनोवा वाहन, स्विफ्ट कार समेत बिक्री रकम को आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया। मामले में एक आरोपी फरार है