8 महीने 4 जिले और बर्बरता की हद…मध्य प्रदेश में एक बार फिर पेशाब कांड | 8… – भारत संपर्क

0
8 महीने 4 जिले और बर्बरता की हद…मध्य प्रदेश में एक बार फिर पेशाब कांड | 8… – भारत संपर्क

शिवपुरी में पेशाब कांड का नया मामला आया सामने.
मध्य प्रदेश का सीधी पेशाब कांड किसे याद नहीं. इस केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. यहां प्रदीप शुक्ला नामक शख्स ने शराब के नशे में सिगरेट पीते हुए आदिवासी दशमत रावत के चेहरे पर पेशाब कर दिया था. वीडियो वायरल हुआ तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. यह मामला इतना हाइलाइट हुआ था कि उस समय के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना के बाद खुद पीड़ित दशमत को सम्मान के साथ कुर्सी पर बिठाया और पैर धोकर माफी मांगी थी. लेकिन इसके बाद मध्य प्रदेश से लगातार इस तरह के मामले सामने आने लगे. 8 महीनों में अब तक पेशाब कांड के कुल 4 मामले सामने आ चुके हैं.
अगस्त 2023 में सीधी के बाद छतरपुर से पेशाब कांड का एक मामला फिर सामने आया. छतरपुर सिविल लाइन थाना प्रभारी पर लूट के आरोपी के साथ अमानवीय कृत्य करने के आरोप लगे. लूट के आरोपी की बहन ने टीआई कमलेश साहू के ऊपर अपने भाई के ऊपर पेशाब करने के आरोप लगाए. लूट के आरोपी मिंटू दुबे की बहन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे भाई को गलत फंसाया गया. उन्होंने कहा कि टीआई कमलेश साहू ने सिविल लाइन थाने में बंद करते हुए मुंह पर पेशाब की और जमकर मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्द भी बोले. हालांकि, उस समय टीआई ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया था.
भोपाल में पेशाब कांड
ये भी पढ़ें

पेशाबकांड के इस मामले के बाद अगले ही महीने यानि 10 सितंबर 2023 को राजधानी भोपाल से ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया था. यहां एक दलित ने आरोप लगाया था कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे दबंगों का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और और मुंह पर पेशाब भी कर दी गई. मामला राजधानी भोपाल के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र का था. आरोप था कि सरपंच पति ने अपने साथियों संग मिलकर दलित कोटवार के साथ जमकर मारपीट की. पीड़ित को कार में अगवा करके ले जाने का भी आरोप लगा था. पीड़ित रामस्वरूप अहिरवार ने पुलिस को बताया था कि वो चौपड़ाकलां में कोटवार के पद पर पदस्थ है.
उसने बताया कि स्थानीय पटवारी से मिली सूचना के बाद वह गांव पहुंचा था. यहां पर उसने देखा कि कुछ लोग सरकारी जमीन पर तार फेंसिंग कर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. जब उसने अवैध कब्जा रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने सरपंच पति शेरू मीणा को बुला लिया. शेरू के साथ तीन अन्य लोग भी मौजूद थे. मौके पर पहुंचते ही शेरू ने कोटवार से गाली गलौज शुरू कर दी. पीड़ित कोटवार ने शेरू से कहा, ‘पटवारी से बात कर लो… उन्हीं के कहने पर मैं यहां आया हूं…’ यह सुनते ही शेरू और अन्य तीन लोगों ने उस पर लात-घूसे बरसाना शुरू कर दिए. फिर मौके पर पहुंचे दबंगों ने मारपीट करने के बाद उसे अपनी कार में डाला और नाले तक लेकर गए और फिर दोबारा मारपीट करने लगे. जब कोटवार बेहोश होने लगा तो उसके ऊपर पेशाब कर दी.
शिवपुरी में पेशाब कांड
भोपाल पेशाबकांड के 5 महीने बाद अब फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. इस बार शिवपुरी जिले में एक युवक के साथ इसी तरह की बर्बरता की गई. यहां करैरा में कुछ लोगों ने एक युवक को बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर खूब मारा-पीटा. उसके मुंह पर पेशाब किया और बाद में युवक को पैरों में गिराकर हाथ जुड़वाए. घटना फरवरी महीने की है. पुलिस ने इसमें मामला भी दर्ज किया था. लेकिन अब इसी केस से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दिखा कि युवक को पहले उन्होंने कार में बंधक बनाया हुआ है और उसे वहां भी जमकर पीट रहे हैं. अब मांग की जा रही है कि मामले में और भी धाराएं बढ़ाई जाएं.
जानकारी के मुताबिक, करैरा कस्बे के रहने वाले किसान सागर (28) ने दिए गए शिकायती आवेदन में उल्लेख किया है कि 29 जनवरी को करैरा के मुंगावली तिराहे पर खड़ा था. तभी एक कार में धर्मेन्द्र यादव, आकाश यादव, सौरभ यादव व ब्रजेन्द्र यादव आ गए. पुराने विवाद पर से इन लोगों ने उसे कार में जबरन बिठाया और ग्राम करोठा में आकाश यादव की बर्फ फैक्ट्री ले गए. कार में तो उससे मारपीट की ही गई थी. लेकिन फैक्ट्री में ले जाकर सभी ने उसके साथ और भी ज्यादा बर्बरता की. 4 घंटे तक बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर उसके साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके मुंह पर पेशाब किया और पैरों पर गिराकर हाथ जुड़वाए. इसके बाद रात करीब 2 बजे कार में बैठाकर वापस मुंगावली तिराहे पर फैंक कर चले गए. पीड़ित सागर थाने पहुंचा तो पुलिस ने पूरी घटना सुनने के बाद साधारण धाराओं में केस दर्ज कर मामले को चलता कर दिया.
सागर का कहना है कि मैंने पूरी घटना टीआई करैरा सुरेश शर्मा को बताई थी, लेकिन उन्होंने बोला, हमने जो केस दर्ज किया है, वह सही है. बाद में कार में अपहरण करने वाला वीडियो आरोपियों ने ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और वह वीडियो सागर के पास पहुंचा तो सागर ने परेशान होकर एक मार्च को मामले में आरोपियों पर ठोस कार्रवाई करने के लिए एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया को आवेदन दिया. सागर का कहना है कि बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर मारपीट करने व पेशाब करने का वीडियो भी आरोपियों के पास है. इस मामले में टीआई सुरेश शर्मा का कहना है कि पीड़ित ने जो घटना बताई थी, उसी के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था. अब वह जो बता रहा है, उसके मुताबिक कार्रवाई करेंगे.
(इनपुट: यतीश प्रधान)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…