एक ही टीम के 8 खिलाड़ी चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगा बड़ा झटका – भारत संपर्क

0
एक ही टीम के 8 खिलाड़ी चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगा बड़ा झटका – भारत संपर्क

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मुश्किल में फंसी ये टीम. (फोटो- Pti)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें खेलती हुईं नजर आएंगी. लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले एक टीम की टेंशन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पिछले कुछ समय में इस टीम के एक के बाद एक 8 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये टीम मुश्किल में फंस गई है. इस टीम को सबसे बड़ा झटका साउथ अफ्रीका में खेली जा रही SA20 लीग के बीच लगा है. पार्ल रॉयल्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में उनका सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी चोटिल हो गया.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मुश्किल में फंसी ये टीम
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के चोटिल होने का दौर जारी है. पार्ल रॉयल्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच दौरान डेविड मिलर को चोट का सामना करना पड़ा. दरअसल, डेविड मिलर को फिल्डिंग के दौरान चोट गई. वह कवर्स में फील्डिंग कर रहे थे और पारी के 14वें ओवर में जब उन्होंने एक शॉट को रोकने का प्रयास किया तो वह चोटिल हो गए. इस चोट के चलते उन्होंने सपोर्टिंग स्टाफ के साथ मैदान से बाहर भी जाना पड़ा. मिलर ने रॉयल्स की पारी के दौरान बल्लेबाजी नहीं की और वह पूरे समय डगआउ में बैठे नजरआए.
मैच के बाद डेविड मिलर ने अपनी चोट पर बड़ा अपडेट भी दिया. डेविड मिलर ने बताया कि मेरी कमर में थोड़ी जकड़न है. बस थोड़ा सा खिंचाव है. मैं आराम करने का प्रयास कर रहा हूं, ताकी स्थिति अधिक खराब न हो. बता दें, डेविड मिलर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड का हिस्सा हैं. ऐसे में उनका चोटिल होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है. उनसे पहले पीठ की चोट के चलते एनरिक नॉर्किया भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं. वहीं, गेराल्ड कोएट्जी हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं.
साउथ अफ्रीका के ये खिलाड़ी भी चोटिल
इन स्टार खिलाड़ियों के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर भी चोटिल हैं. दूसरी ओर लिजाद विलियम्स, नांद्रे बर्गर, डेरिन डुपाविलोन और ओटनील बार्टमैन भी चोट से जूझ रहे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीका स्क्वॉड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वैन डेर डुसेन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ujjain Mahakal: महाकाल के शिवलिंग से गिरा भांग का मुखौटा, क्या आने वाली है … – भारत संपर्क| रायगढ़ में आधी रात नियमों को ताक पर रखकर शहर में दौड़ रहे भारी वाहनें, करोड़ों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क