मां ने पीटा तो घर से भागा 8 साल का बेटा, 45KM दूर रेलवे स्टेशन पर रो रहा था… – भारत संपर्क

0
मां ने पीटा तो घर से भागा 8 साल का बेटा, 45KM दूर रेलवे स्टेशन पर रो रहा था… – भारत संपर्क

चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मां की पिटाई से एक बच्चा इतना नाराज हुआ कि वह घर छोड़कर चला गया. बच्चा काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों में हड़कंप मच गया. घबराए परिजन उसे तलाशने लगे. इधर, बच्चा गुस्से में घर से 45 किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया और रोने लगा. ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत आरपीएफ के जवानों ने जब बच्चे को स्टेशन पर रोता देखा तो उससे पूछताछ की. जवानों ने इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी.
गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गुरुवार को एक बच्चा बेंच पर बैठकर रोता हुआ दिखा. ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते को लेकर आरपीएफ की टीम स्टेशन से गुजरने वाले ट्रेनों के प्लेटफार्म पर रुकने के बाद सभी बोगी को खंगालने का काम कर रही थी. इस दौरान सब इंस्पेक्टर कमलेश और उनकी टीम की नजर उस बच्चे पर पड़ी. उन्होंने बच्चे से रोने का कारण पूछा जिसे सुन आरपीएफ की टीम चौंक गई.
मां ने पीटा तो घर से भागा
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बच्चे से पूछा तो पता चला कि पढ़ाई न करने पर मां की पिटाई से नाराज होकर वह रेलवे स्टेशन पर आ गया.बच्चे ने बताया कि उसकी मां के द्वारा बार-बार पढ़ाई के लिए जोर दिया जा रहा था. लेकिन उसका मन पढ़ने में नहीं लग रहा था, जिस पर मां ने उसे पहले डाटा और फिर उसकी पिटाई कर दी. वह गुस्से में घर छोड़कर निकल गया. बच्चा घर से करीब 45 किलोमीटर चलने के बाद गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था.
चाइल्ड लाइन ने परिजनों को सौंपा
आरपीएफ की पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम आकाश कुमार पुत्र राजकुमार ग्राम धर्मपुरवा थाना मरदह जिला गाजीपुर बताया. इसके बाद आरपीएफ के द्वारा इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन के अधिकारियों को दी गई. उसके पश्चात चाइल्ड लाइन के गौरव कुमार वर्मा, अंबरीश यादव गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे. इन लोगों ने बच्चों को अपने सुपुर्दगी में लेते हुए उनके परिवार के लोगों से संपर्क किया. इसके बाद परिवार के लोग पहुंचे और अपने बच्चों को लेकर अपने घर गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

26 लाख 69 हजार के राशन की हेराफेरी, विक्रेता पर एफआईआर – भारत संपर्क न्यूज़ …| गौतम गंभीर अपनी ही बातों से पलटे, उसी खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी, जिसके लिए… – भारत संपर्क| प्रयोगशाला तकनीशियन परीक्षा संपन्न, 4650 परीक्षार्थी रहे उपस्थित – भारत संपर्क न्यूज़ …| उज्जैन: खौफ में गई जान! पीछे कुत्ते को भागता देख दौड़ी मासूम… उल्टी, बेहो… – भारत संपर्क| जल जगार महा उत्सव में जल सभा – भारत संपर्क न्यूज़ …