IPL 2025 के 8 युवा स्टार, जिन्हें माना जा रहा क्रिकेट का फ्यूचर – भारत संपर्क

0
IPL 2025 के 8 युवा स्टार, जिन्हें माना जा रहा क्रिकेट का फ्यूचर – भारत संपर्क

आईपीएल 2025 के 8 युवा खिलाड़ी. (Photo: Instagram/Vaibhav Sooryavanshi)
इंडियन प्रीमियर लीग दुनियाभर के युवा टैलेंट को बाहर लाने के लिए जाना जाता रहा है. यह टूर्नामेंट सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि दुनिया की दूसरी टीमों को भी कई क्रिकेटर देता रहा है. पिछले सीजन में जेक फ्रेजर-मैक्गर्क और हर्षित राणा जैसे कई खिलाड़ी सामने निकलकर आए थे. इस बार 22 मार्च से शुरू हो रहे इसके 18वें सीजन में भी कई युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिन्हें क्रिकेट का भविष्य बताया जा रहा है. आइए जानते हैं उन 8 युवा स्टार खिलाड़ियों के बारे में, जिन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.
रॉबिन मिंज
22 साल के रॉबिन मिंज पिछले सीजन डेब्यू करने वाले थे, लेकिन एक सड़क दुर्घटना की वजह से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन अब उन्होंने वापसी कर ली है और इस बार वो मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. मुंबई की टीम ने उन्हें 65 लाख रुपये में खरीदा था. मिंज को अभी सिर्फ 2 फर्स्ट क्लास और 7 टी20 मुकाबलों का ही अनुभव है. लेकिन बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज मिंज ने अभी से एक तूफानी बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बना ली है. झारखंड से आने वाले मिंज धोनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट भी लगा सकते हैं. उनकी बैट स्पीड और ताबड़तोड़ अंदाज को देखते हुए उन्हें अगला धोनी और क्रिस गेल कहा जाने लगा है.
वैभव सूर्यवंशी
महज 13 साल के वैभव सूर्यवंशी एक युवा सेंसेशन के तौर पर उभरे हैं। वो आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मेगा ऑक्शन में उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. बाएं हाथ के वैभव बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 58 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी थी और अंडर-19 स्तर पर ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए थे. इसके बाद अंडर-19 एशिया कप में उन्होंने दो अर्धशतक जड़े थे. वहीं बिहार की ओर से अंडर-19 में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. हाल ही में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने भी उनकी खूब तारीफ की थी.
सूर्यांश शेडगे
मुंबई की टीम को सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट जिताने में सूर्यांश शेडगे का अहम योगदान रहा था. उन्होंने विदर्भ के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में नाबाद 12 गेंदों में 36 रन और मध्यप्रदेश के खिलाफ फाइनल में 15 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए थे. सूर्यांश ने इसके अलावा 9 पारियों में 8 विकेट भी चटकाए थे. 22 साल के सूर्यांश के लिए यह दूसरा आईपीएल सीजन होगा, लेकिन अभी तक उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. इस बार पंजाब किंग्स ने उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था. इससे पहले 2023 में वो लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे.
प्रियांश आर्य
बाएं हाथ के ओपनर प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान एक ओवर में 6 छक्के लगाकर तहलका मचा दिया था. उन्होंने 50 गेंदों में 120 रन की पारी खेली थी और आयुष बडोनी के साथ मिलकर 286 रनों की साझेदारी भी की थी. इसी पारी से वो लाइमलाइट में आए थे. डीपीएल के दौरान उन्होंने 199 के स्ट्राइक रेट से 10 पारियों में 608 रन बनाए थे और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे थे. इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने 177 के स्ट्राइक रेट से 9 पारियों में 325 रन बनाए थे. इस दौरान आर्य ने यूपी के खिलाफ एक शतक भी जड़ा था. इस बार वो पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं, जिसने उन्हें 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा है.
विप्रज निगम
20 साल के लेगस्पिनर विप्रज निगम अफगानिस्तान के राशिद खान के बड़े फैन हैं. उनकी तरह ही वो अपनी एयरस्पीड और पिच पर अपनी ग्रिप के लिए जाने जाते हैं. इस बार वो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले हैं. UPT20 लीग के दौरान लखनऊ फाल्कन्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 11 पारियों में 11.15 के स्ट्राइक रेट और 7.45 की इकॉनमी से 20 विकेट चटकाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें यूपी की सीनियर टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था. वो निचले क्रम में बड़ी हिट लगाने का दम रखते हैं.
रायन रिकेलटन
28 साल के रायन रिकेलटन इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले हैं. साउथ अफ्रीका के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने SA20 2025 में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी MI केपटाउन के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी थी. SA20 में पावरप्ले के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 177.41 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी. यानि वो ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर हैं. मुंबई की टीम ने उन्हें 1 करोड़ में खरीदा था.
कॉर्बिन बॉश
पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन के दौरान कॉर्बिन बॉश का नाम बोली के लिए भी नहीं आया था. लेकिन उनकी किस्मत ने साथ दिया और टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें चोटिल लिजाड विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर लिया. 30 साल के ऑलराउंडर बॉश ने हाल ही में साउथ अफ्रीका की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है. लेकिन पिछले कुछ समय में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी अलग पहचान बनाई है. SA20 2025 में बॉश MI केपटाउन का हिस्सा थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. पूरे सीजन में उन्होंने 11 विकेट चटकाए थे और टीम को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. बॉश मिडिल और डेथ ओवर के दौरान गेंदबाजी करने में माहिर हैं. साथ ही बल्ले से बड़े-बड़े शॉट लगाने का भी दम रखते हैं.
ईशान मलिंगा
सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन के दौरान ईशान मलिंगा को 1.2 करोड़ की कीमत पर खरीदा था. इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के लिए अपना वनडे डेब्यू और पार्ल रॉयल्स के लिए SA20 डेब्यू किया था. ईशान 2019 में तेज गेंदबाजी की प्रतियोगिता जीतने के बाद पहली बार सबकी नजरों में आए थे. वो नई गेंद से स्विंग कराने के साथ डेथ ओवरों में सटीक यॉर्कर फेंकने में माहिर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर क्यों पढ़ी जा रही हनुमान चालीसा? पुलिस को किया…| दोस्त के साथ शख्स ने किया गजब का मजाक, प्रैंक देख लोग बोले- किसी के साथ भी ना हो इतना…| *उत्कल ब्राह्मण परिषद्, जशपुर के द्वारा रंगपंचमी एवं होली मिलन समारोह का…- भारत संपर्क| राज्यपाल डेका ने विश्व योग प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागियों को 25-25 हजार रूपए की सहायता… – भारत संपर्क न्यूज़ …| KKR vs RCB: बारिश हुई तो कोलकाता-बेंगलुरु मैच कैसे होगा पूरा? जानिए IPL 202… – भारत संपर्क