पुलिस सहायता केंद्र में 80 वर्षीय वृद्धा ने किया ध्वजारोहण- भारत संपर्क

0

पुलिस सहायता केंद्र में 80 वर्षीय वृद्धा ने किया ध्वजारोहण

कोरबा। कभी पुलिस के नाम से लोग खौफ खाते थे लेकिन अब पीपुल्स फ्रेंडली होते जा रही है, लोग अब सहज रूप से पुलिस थाना चौकी पहुंच रहे हैं और मदद ले रहे हैं। इसी कड़ी में कोरबा पुलिस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सराहनीय पहल की है, जिसमें किसी हाई प्रोफ़ाइल वाले व्यक्ति नहीं बल्कि एक 80 वर्षीय वृद्धा महिला से पुलिस सहायता केंद्र में ध्वजारोहण कराया गया है। यह हुआ है सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र में जहां के प्रभारी विभव तिवारी ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में ऐसा नेक और अभिनव पहल की है। पुलिस के इस पहल पर जहां ध्वजारोहण करने वाली वृद्ध महिला घसनीन बाई ने खुशी जताई है तो आमजन ने जमकर सराहना की है। खासकर पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी विभव तिवारी की प्रशंसा की जा रही है जो सोशल पुलिसिंग पर जोर देते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुबह मौजूद थे 2993 मुर्गे, शाम को सभी गायब… UP के इस शहर में मुर्गों का ग… – भारत संपर्क| सास स्कूल लेकर पहुंची ताकि बहू बन सके आत्मनिर्भर, बोलीं- 9वीं क्लास में…| IPL 2025 में CSK की 10वीं हार, राजस्थान ने एकतरफा अंदाज में मारी बाजी – भारत संपर्क| Viral Video: गटर में घुसते ही शख्स पहुंच गया दूसरी दुनिया! अंदर का नजारा उड़ा देगा…| *”सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव” में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को “सनातन…- भारत संपर्क