835 करोड़ी ‘रामायण’ में ‘हनुमान’ बनना सनी देओल के लिए है चैलेंजिंग, बोले: मुझे… – भारत संपर्क

0
835 करोड़ी ‘रामायण’ में ‘हनुमान’ बनना सनी देओल के लिए है चैलेंजिंग, बोले: मुझे… – भारत संपर्क
835 करोड़ी 'रामायण' में 'हनुमान' बनना सनी देओल के लिए है चैलेंजिंग, बोले: मुझे अजीब लगता है...

सनी देओल हनुमान बनने पर क्या बोले?Image Credit source: AI, Social Media

सनी देओल के लिए अगले कुछ साल बेहद जबरदस्त साबित हो सकते हैं. पर शुरुआत ‘जाट’ से होगी. उनकी फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशंस जारी है. इस दौरान एक्टर ने अपनी दूसरी फिल्मों को लेकर भी धांसू अपडेट दे दिए हैं. वो रणबीर कपूर और नीतेश तिवारी की ‘रामायण’ में हनुमान बनने वाले हैं. इसे भारत की सबसे महंगी फिल्मों में गिना जा रहा है, जिसका बजट है 835 करोड़ रुपये. फिल्म का पहला पार्ट 2026 दिवाली पर आएगा. इसी बीच अपने रोल को लेकर सनी पाजी ने खुलकर बात की है.

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ 2 पार्ट में आएगी. दूसरा पार्ट 2027 दिवाली पर आएगा. फिलहाल पार्ट 2 की शूटिंग नहीं हुई है. इसी बीच सनी देओल ने कहा कि वो फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

रामायण को लेकर सनी देओल ने दिया अपडेट

‘जाट’ के प्रमोशंस के दौरान पिंकविला से बातचीत करते हुए सनी देओल ने दूसरी फिल्मों पर भी अपडेट दिया है. दरअसल एक्टर से पूछा गया था कि, रामायण जैसी टेक्निकल एडवांस फिल्म की शूटिंग के दौरान कितनी चुनौतियां रहती हैं? इसके जवाब में सनी देओल ने कहा कि, डायरेक्टर के विजन को ऑडियंस के सामने पेश करना हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है. एक एक्टर का काम है अच्छा परफॉर्म करना और उस कैरेक्टर को लेकर एक्साइटेड रहना, जिसे वो निभा रहा है. बतौर एक्टर अपने डायरेक्टर पर विश्वास करना जरूरी है.

ये भी पढ़ें

सनी देओल ने बताया कि, इस वक्त टेक्निकल चीजें इतनी बेहतर हो गई हैं कि आपको विश्वास हो ही जाता है. वो कहते हैं कि मैं सुपरमैन को देखकर हैरान थे, लेकिन अब भारत में भी बेहतर तकनीक पर काम हो रहा है.

क्यों चैलेजिंग है हनुमान का किरदार?

सनी देओल के मुताबिक, वो रणबीर कपूर की रामायण को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसकी वजह हैं नमित, जो इस पर काम कर रहे हैं. उनका मानना है कि वो रामायण बनाने के लिए सही शख्स हैं. हालांकि, उन्होंने हनुमान के कैरेक्टर को निभाने की चुनौतियों को लेकर भी खुलकर बात की है. भगवान हनुमान का किरदार निभाना मुश्किल होने वाला है. क्योंकि कोई भी कुछ भी गलत नहीं करना चाहता. वहीं, रामायण की शूटिंग को लेकर सवाल हुआ, तो उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया. हालांकि, जब उनकी तारीफ हुई, तो सनी पाजी कहने लगे कि अजीब लगता है जब आप लोग ऐसा कहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: पंजाब और लखनऊ की जीत का क्या हुआ असर? देखिए पॉइंट्स … – भारत संपर्क| गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ…स्किन है ड्राई तो हो सकती हैं ये 5 वजह| एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क| पुलिस अधीक्षक स्तर अधिकारियों की टीम बनाकर अपोलो प्रबंधन के…- भारत संपर्क| कोल ट्रांसपोर्टर हत्याकांड मामले परिजनों से चर्चा करेगी…- भारत संपर्क