डकैती के उद्देश्य से चाकू बाजी करने वाले 9 आरोपी पकड़े गए,…- भारत संपर्क

0
डकैती के उद्देश्य से चाकू बाजी करने वाले 9 आरोपी पकड़े गए,…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा

शनिवार शाम को बिलासपुर के श्रीकांत वर्मा मार्ग पर डकैत गैंग ने व्यापारी का रुपयों से भरा बैग छीनने के लिए उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया। वह तो शुक्र है कि सही समय पर कुछ युवक पहुंच गए, जिन्हें देखकर डकैत भाग खड़े हुए । इधर प्रशासन के एलर्ट होते ही रात भर चलाई गई कार्यवाही के बाद दो नाबालिग समेत 9 आरोपी पकड़ लिए गए हैं, जिनकी अकड़ तोड़ने पुलिस ने नेहरू चौक से उनका जुलूस निकाला और कोर्ट तक लेकर गई।

बैग छिनने व्यापारी को मारा था चाकू

शनिवार शाम को श्रीकांत वर्मा मार्ग कुंदन पैलेस के पास हुई चाकू बाजी की घटना के पश्चात एक्टिव हुई पुलिस ने रात भर कार्यवाही करते हुए आरोपियों को धरदबोचा है। चकरभाठा निवासी योगेश पंजवानी का व्यापार में योगेश ट्रेडिंग कंपनी नाम से कारोबार है। बताते हैं कि शनिवार को वे अपने कुछ कर्मचारियों को छोड़ने जा रहे थे। उनके पास रूपयो से भरा बैग था। जब वे श्रीकांत वर्मा मार्ग पर पहुंचे तो बुलेट और स्पलेंडर पर सवार तीन युवकों ने जानबूझकर उन्हें टक्कर मारी और फिर विवाद करते हुए उनका बैग छीनने का प्रयास किया ।

मौके पर छूटा स्प्लेंडर बाइक अपराधियो का बना सुराग

योगेश अकेला उनसे मुकाबला करते रहे । इस दौरान बदमाशों ने उन पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उनके पीठ और पेट में गंभीर चोटे आई। अंतड़ी बाहर आ गई लेकिन योगेश मुकाबला करते रहे। वहां से गुजर रहे हिंदू संगठनों से जुड़े कुछ युवक मदद के लिए पहुंचे तो आरोपी भाग खड़े हुए। भागने के दौरान वे अपना स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी मौके पर छोड़ गए ।आरोपी मगर पारा की तरफ भागे थे। मौके पर छूटे मोटरसाइकिल ने आरोपियों का सुराग दिया, जिस पर शहंशाह ए छत्तीसगढ़ लिखा हुआ था। बताते हैं कि जिस वक्त घटना हुई उस वक्त वहां से एसडीएम गुजर रहे थे , जिन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई।

व्यापारी के दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी ने ही बनाई थी योजना

पहले तो घायल को निजी अस्पताल ले जाया गया फिर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सिम्स रेफर किया गया, जहां उनसे मिलने एसपी रजनेश सिंह और एडिशनल एसपी उमेश कश्यप समेत तमाम अधिकारी पहुंचे । इधर सिविल लाइन पुलिस पर दबाव पड़ा तो उन्होंने रात भर आरोपियों की तलाश शुरू की और फिर 9 आरोपी पकड़ लिए गए। कहते हैं घर का भेदी ही लंका ढाता है। बताया जा रहा है कि ग्राम नवीन चमारी, मुंगेली निवासी वेद प्रकाश जांगड़े योगेश के दुकान का ही कर्मचारी था, उसने ही इस लूटपाट की योजना बनाई थी। वैसे यह पूरा गैंग नशे का आदि और अपराधी है। गैंग का सरगना तालापारा निवासी सैयद साद अली पर हत्या ,हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज है। कांग्रेस नेता के सहायक फ़राज़ के भाई पर भी इसी ने हमला किया था। यह सभी काफी दिनों से किसी बड़े डकैती को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिन्हें रास्ता वेद प्रकाश जांगड़े ने दिखाया और फिर इन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

पकड़े गए सभी 17 से 25 वर्ष के युवक आदतन अपराधी

इस मामले में पुलिस ने तालापाड़ा मरार गली निवासी जैदुल हक, तालापारा निवासी सैयद साद अली, मुंगेली निवासी वेद प्रसाद जांगड़े, हंसराज राय, विद्यानगर निवासी आदिल खान, तालापारा ख्वाजा नगर निवासी सैयद अहमद रजा और रेलवे कॉलोनी निवासी पी प्रसाद राव को गिरफ्तार किया है इसके अलावा तालापारा निवासी 17 वर्षीय 2 नाबालिग को भी पुलिस ने चाकू बाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

आरोपियों का निकाला जुलूस

शाम के वक्त लूटपाट के इरादे से बीच सड़क में चाकू बाजी की घटना पुलिस व्यवस्था की पोल खोलती है लेकिन 12 घंटे के भीतर जिस तरह से पुलिस ने सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया इसलिए वह तारीफ की भी हकदार है। बताते हैं कि पुलिस ने आरोपियों की अच्छी सेवा की है और फिर उन्हें हतोत्साहित करने नेहरू चौक से लेकर कोर्ट तक उनका जुलूस निकाला। अपराधियों को पैदल चला कर पुलिस कोर्ट ले गई। जानकारी मिली है कि यह सभी आदतन अपराधी और गंभीर किस्म का नशा करते हैं। इनमें से कई पकड़े भी गए हैं लेकिन फिर छूट कर अपराध की दुनिया में पहुंच जाते हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ डकैती का मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क| गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क| दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …