अवैध रूप से शराब बेचते 9 गिरफ्तार- भारत संपर्क

अवैध रूप से शराब बेचते 9 गिरफ्तार
कोरबा। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कच्ची शराब बनाने और बेचने पर कार्रवाई की है। सात मामलों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 101 लीटर कच्ची शराब जब्त किया है। इसमें कुछ देशी मदिरा भी शामिल है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि अवैध शराब बनाने और बेचने को लेकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने दीपका थाना क्षेत्र में बृहस्पति सिंह कंवर और अजय कंवर को 30 लीटर शराब के साथ पकड़ा है। दोनों ग्राम उड़ता पाली के रहने वाले हैं। दूसरी कार्रवाई हरदीबाजार थाना क्षेत्र में की गई। कुमारी बाई मरावी 7 लीटर शराब के साथ पकड़ी गई। वह ग्राम बोइदा की रहने वाली है। पुलिस ने पहाडग़ांव उरगा क्षेत्र में रहने वाले इतवारी सिंह के पास से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है। कटघोरा छुरीकला में रहने वाले देवांश उर्फ दिव्यांश से भी 20 लीटर शराब मिला है। कटघोरा और दर्री थाना क्षेत्र में भी कच्ची शराब बरामद की गई है। करतला के बेलभांठा में रहने वाली नागेश्वरी उरांव भी पकड़ी गई है।