ताइवान में भूकंप से अब तक 9 की मौत, खदानों में फंसे 70 मजदूर | 70 workers trapped in… – भारत संपर्क

0
ताइवान में भूकंप से अब तक 9 की मौत, खदानों में फंसे 70 मजदूर | 70 workers trapped in… – भारत संपर्क
ताइवान में भूकंप से अब तक 9 की मौत, खदानों में फंसे 70 मजदूर

ताइवान में तेज भूकंप आने से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा. Image Credit source: AFP

ताइवान में बुधवार को आए भीषण भूकंप में 9 लोगों की मौत हो गई. इस भूकंप में कई इमारतें, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. पत्थर खदानों को भी नुकसान पहुंचा. यहां की दो पत्थर खदानों में तकरीबन 70 मजदूरों के फंसने की बात सामने आई है.

ताइवान में बुधवार को बीते 25 साल का सबसे भीषण भूकंप आया. इस भूकंप का केंद्र हुलिएन काउंट के तटीय क्षेत्र में था. 150 किमी दूर ताइपे तक भूकंप के झटकों से नुकसान पहुंचाया. भूकंप में 9 लोगों की मौत हुई है और 934 लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा 70 मजदूर खदानों में फंसे हैं, जिन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पत्थर और कोयले की खदान में फंसे लोग

ताइवान की ओर से दी गई आधिकारिक सूचना के मुताबिक भूकंप के बाद एक पत्थर की खदान में 64 मजदूर फंस गए, वहीं एक अन्य कोयला खदान में भी 6 लोगों के फंसे होने की खबर है. इन मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा ताइवान में कई जगह भूस्खलन की भी घटनाएं हुई हैं, बताया जा रहा है कि इन घटनाओं में 35 सड़कें पुल और सुरंगें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं.

अन्य जगहों पर भी फंसे लोग

ताइवान में आए 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद ताइवान में राहत और बचाव कार्य जारी है, खदानों के अलावा अन्य जगहों पर भी 127 लोग फंसे हैं. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार पहाड़ी क्षेत्र में सुरंगों और राजमार्गों पर भूस्खलन और गिरते मलबे के कारण यातायात लगभग ठप हो गया.द्वीप में ट्रेन सेवा को निलंबित कर दिया गया है. ऐसे में लोग जहां के तहां फंसे हुए हैं.

जमीन से 35 किमी नीचे था केंद्र

भूकंप का केंद्र हुलिएन से दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में जमीन से करीब 35 किलोमीटर नीचे था. राष्ट्रीय संसद भवन और ताइपे के दक्षिण में स्थित मुख्य हवाई अड्डे का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जाता है कि यह संसद भवन द्वितीय विश्व युद्ध के समय का है. भूकंप के बाद ताइवान के कुछ देर अफरा तफरी रही हालांकि जल्द ही यह सामान्य हो गया, क्योंकि वहां लोगों को आपात हालात से निबटने का प्रशिक्षण दिया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 103 अमृत भारत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन – भारत संपर्क न्यूज़ …| अवैध शराब के खिलाफ तखतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 240 लीटर…- भारत संपर्क| LG ने लॉन्च किया Wi-Fi कनवर्टिबल रेफ्रीजिरेटर, कहीं से भी कर सकते हैं कंट्रोल – भारत संपर्क| केएल राहुल को लगा इस टीम का श्राप? बैट गाड़ना पड़ गया भारी, अब टीम के मालिक… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ग्राम दोकड़ा में भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण…- भारत संपर्क