जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार सब इंजीनियर को पड़ा महंगा,…- भारत संपर्क

0

जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार सब इंजीनियर को पड़ा महंगा, निलंबित, आयुक्त ने प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए की कार्रवाई

कोरबा। नगर पालिक निगम के उपअभियंता छबिलाल उरांव को जनप्रतिनिधियो से दुर्व्यवहार करने व शालीनता से परे होकर बात करने व कार्य में लापरवाही करने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त आशुतोष पांडेय ने आदेश जारी कर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।नगर पालिक निगम के विद्युत विभाग में कार्यरत उप अभियंता छबिलाल उरांव से वार्ड के पार्षद के द्वारा विद्युत संबंधी शिकायत किए जाने पर दुर्व्यवहार किया गया। पार्षद से शालीनता से परे होकर बात की गई। साथ ही उप अभियंता श्री उरांव द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर भी उसका निराकरण न कर अपने कार्य के प्रति उदासीनता बरती गई। इसकी शिकायत आयुक्त श्री पांडेय को प्राप्त हुई। उन्होंने उक्त अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया, किंतु संतोष जनक जवाब न दिए जाने पर तत्काल प्रभाव से उप अभियंता श्री उरांव को निलंबित कर दिया। आयुक्त श्री पांडेय ने निगम के अधिकारी कर्मचारियों को कड़ी हिदायत दी है कि जनप्रतिनिधियों, पार्षदों से शालीनतापूर्वक व्यवहार करें तथा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं व शिकायतों का त्वरित निराकरण कराए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बॉक्स
दिन में भी जल रही थी स्ट्रीट लाइट
आयुक्त श्री पांडेय के द्वारा नियमित रूप से वार्ड एवं बस्तियों का भ्रमण किया जा रहा है। अपने भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री पांडेय ने यह पाया था कि दिन को भी स्ट्रीट लाइट जल रही हैं। ऊर्जा का अपव्यय हो रहा है। तथा निगम को आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है। उन्होंने इस संबंध में उक्त अभियंता को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा था। साथ ही फील्ड भ्रमण के दौरान यह भी शिकायत मिली थी कि उक्त अभियंता प्राय: अपनी ड्यूटी से नदारत रहते हैं। उनके द्वारा अपने कर्तव्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है। इन्हीं सब शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए उक्त अभियंता को निलंबित कर दिया गया।
बॉक्स
दुर्व्यवहार व कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: आयुक्त
आयुक्त ने निगम के अधिकारी कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि निगम के पार्षदों, जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार एवं कार्य के प्रति उदासीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस भी अधिकारी कर्मचारी के द्वारा इस प्रकार का व्यवहार किया जाएगा कार्य में उदासीनता बरती जाएगी उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित होगी। अधिकारी कर्मचारी यह अंतिम रूप से सुनिश्चित कर लें कि पार्षदों, जनप्रतिनिधियों के साथ उचित व सम्मानजनक व्यवहार करें। उनके द्वारा प्रदत्त शिकायतों व समस्याओं का यथासंभव त्वरित निराकरण कराएं तथा अपने दायित्व के प्रति सजग रहें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यूक्रेन का गेम-चेंजिंग मूव, ड्रोन में लगा दी AI तकनीक खुद ही कर रहे हमला – भारत संपर्क| चक्रधर समारोह 2025: अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Akshay Kumar Film: बजट भी नहीं वसूल पाई थी अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी की ये फिल्म,… – भारत संपर्क| 16 गेंदों पर 41 रन… एशिया कप से पहले इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, जीता… – भारत संपर्क| कानपुर वालों से सरकार 31 सवाल क्यों पूछ रही? दरवाजे पर पहुंच रही टीम, आपको … – भारत संपर्क