*बगीचा बीईओ की पहल : चार शिक्षकों को सामूहिक विदाई, सेवानिवृत्ति के साथ ही…- भारत संपर्क

0
*बगीचा बीईओ की पहल : चार शिक्षकों को सामूहिक विदाई, सेवानिवृत्ति के साथ ही…- भारत संपर्क

बगीचा। विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बगीचा में शुक्रवार का दिन शिक्षकों के लिए यादगार बन गया। पहली बार यहां एक साथ चार शिक्षकों को सामूहिक विदाई दी गई और उन्हें सेवा निवृत्ति के साथ ही पीपीओ नंबर से संबंधित दस्तावेज सौंपे गए।

यह परंपरा नए बीईओ सुदर्शन पटेल ने शुरू की है। उनका कहना है कि सेवानिवृत्ति के बाद अब शिक्षकों को भुगतान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सेवा निवृत्ति से जुड़े सभी भुगतान 30 दिनों के भीतर पूरे कर दिए जाएंगे और सितंबर माह से ही पेंशन शिक्षकों को मिलने लगेगी।

सेवानिवृत्त शिक्षक रेमजियुस एक्का, राजेश भगत, विमल कुमार भगत और फ्रांसिस जेबीयर मिंज ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब उन्हें विभागीय चक्कर नहीं लगाने होंगे। लंबे शिक्षकीय जीवन के अनुभव साझा करते हुए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

भाजपा जिला महामंत्री मुकेश शर्मा ने कहा कि “बगीचा बीईओ कार्यालय की पहल सराहनीय है। सेवानिवृत्त शिक्षकों को सामूहिक विदाई और सेवा निवृत्ति के साथ ही पीपीओ नंबर मिलना सम्मान की नई परंपरा है। पहले महीनों तक भुगतान के लिए भटकना पड़ता था, अब 30 दिन में भुगतान और तुरंत पेंशन शुरू होना बड़ी राहत है। मैं बीईओ सुदर्शन पटेल और उनकी टीम को बधाई देता हूँ।”

जनपद अध्यक्ष श्रीमती गायत्री नागेश ने भी बीईओ कार्यालय की इस पहल को अभिनव बताते हुए कहा कि पहले शिक्षकों को वर्षों तक पेंशन और अन्य भुगतान के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ती थी, मगर अब यह समस्या खत्म हो जाएगी।

इस अवसर पर बीआरसीसी कृष्ण कुमार राठौर, लेखपाल अमृत केरकेट्टा, अकाउंटेंट शैलेश अंबास्ट सहित समस्त कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे और सभी ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को नए जीवन की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन में भारत ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, SCO घोषणापत्र में एक सुर में पहलगाम… – भारत संपर्क| Box Office: ‘परमसुंदरी’ छोड़िए, इस फिल्म ने 5 दिनों में निकाला आधे से ज्यादा… – भारत संपर्क| Supreme Court Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट में निकली वैकेंसी, सैलरी 67700…| दोस्त की बहन से हुआ प्यार… तो भाई ने बनाया शिकार, प्रेमी के टुकड़े कर गंग… – भारत संपर्क| आधी रात को पति के कमरे की लगाई कुंडी, चुपके से देवर के बेडरूम में गई भाभी,…