मेमू लोकल का परिचालन रहेगा प्रभावित- भारत संपर्क

0

मेमू लोकल का परिचालन रहेगा प्रभावित

कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा अधोसंरचना विकास के तहत उरगा- कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन के मध्य 12.63 किलोमीटर लंबी कोरबा बायपास लाइन का निर्माण किया जा रहा है । इस नई द्वि-दिशात्मक लाइन की कनेक्टिविटी के लिए कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन में 30 एवं 31 अगस्त को एनआई का कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन कोरबा- गेवरा रोड-कोरबा के मध्य निरस्त रहेगी। 30 एवं 31 अगस्त 2025 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू कोरबा स्टेशन में समाप्त होगी तथा कोरबा-गेवरारोड के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार 30 एवं 31 अगस्त को गेवरारोड से चलने वाली गाड़ी संख्या 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू कोरबा स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा गेवरारोड-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी। 30 एवं 31 अगस्त 2025 को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 68746 रायपुर-गेवरारोड मेमू कोरबा स्टेशन में समाप्त होगी तथा कोरबा-गेवरारोड के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार 31 अगस्त एवं 01 सितम्बर को गेवरारोड से चलने वाली गाड़ी संख्या 68745 गेवरारोड-रायपुर मेमू कोरबा स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा गेवरारोड-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: जब बेटियों ने पापा को खिलाया घर का बना पिज्जा, देखने लायक है रिएक्शन| ‘हमने भारत को खो दिया’, ट्रंप के बयान का मतलब क्या? गलती का एहसास या नई चाल – भारत संपर्क| Satta Sammelan Madhya Pradesh: सत्ता सम्मेलन एमपी का कल सजेगा मंच, CM मोहन … – भारत संपर्क| *कलेक्टर रोहित व्यास ने शा.उ.मा.वि. करडेगा के प्राचार्य श्री गीता प्रसाद…- भारत संपर्क| तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, शोक में पुलिस परिवार- भारत संपर्क