पुलिस ने तीन सवारी चलने वालों को सिखाया सबक- भारत संपर्क

0

पुलिस ने तीन सवारी चलने वालों को सिखाया सबक

कोरबा। जिले में सजग कोरबा अभियान अंतर्गत थाना, चौकी एवं यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया।इस क्रम में पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए दोपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाकर चलाने वाले कुल 299 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 128 एवं 177 के तहत कार्रवाई की गई। जिसमें मुख्य रूप से 51 थाना दीपका, थाना कोतवाली 38, थाना कटघोरा 35 की कार्रवाई शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 128 दोपहिया वाहन पर चालक सहित दो से अधिक व्यक्तियों को ले जाने पर प्रतिबंध है। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 177 यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दंड का प्रावधान है। इन धाराओं के अंतर्गत उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जाती है और नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि दोपहिया वाहन पर केवल दो ही सवारियां बैठाएँ। अधिक सवारी बैठाकर वाहन चलाना दुर्घटना की संभावना बढ़ाता है। यातायात नियमों का पालन करें , सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, स्वयं भी सुरक्षित रहें एवं अन्य व्यक्तियों की भी जान माल की हानि होने से बचाएं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पापुआ न्यू गिनी के 50वें स्वतंत्रता दिवस पर दिखी भारत की ताकत, INS कदमत्त ने संभाली… – भारत संपर्क| किसानों को मुआवजा, स्मार्ट विलेज, साफ पानी… YEIDA ने बताया कहां कितना होग… – भारत संपर्क| फिलिस्तीन का झंडा लहराया, विवादित नारे लगाए… भागलपुर स्टेशन का वीडियो…| GST Reform: 3.49 लाख रुपए तक सस्ती होंगी टोयोटा की कारें,…- भारत संपर्क| सतरेंगा रिसोर्ट परिसर में दो भालुओं की धमक से दहशत, सोशल…- भारत संपर्क