दो साल से फरार गुण्डा बदमाश गिरफ्तार — भारत संपर्क

0
दो साल से फरार गुण्डा बदमाश गिरफ्तार — भारत संपर्क






सीपत/बिलासपुर, 31 अगस्त 2025

थाना सीपत पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे गुण्डा बदमाश राजकुमार केवट को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी के खिलाफ तीन स्थायी वारंट जारी थे और एक अन्य गंभीर मामला भी न्यायालय में लंबित था।

पुलिस के अनुसार, राजकुमार केवट (उम्र 28 वर्ष), निवासी ग्राम कौड़िया गौटियापारा थाना सीपत, करीब दो वर्ष पूर्व ग्राम कौड़िया के पूर्व सरपंच धर्मेंद्र श्रीवास्तव के घर में घुसकर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने और आगजनी करने का आरोपी है। इसके अलावा उसने ग्राम कौड़िया निवासी बजरंग राठौर के साथ भी मारपीट, गाली-गलौज और तोड़फोड़ की थी। इन घटनाओं के बाद से ही वह फरार चल रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर शनिवार-रविवार को चलाए जा रहे गुंडा-बदमाश चेकिंग अभियान के तहत थाना प्रभारी सीपत की टीम ने कार्रवाई की। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। थाना सीपत पुलिस ने बताया कि आरोपी थाने का गुण्डा बदमाश है और उसके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही थी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपील किया…- भारत संपर्क| स्थानीय उत्पादों को मिलेगा डिजिटल बाजार, आरएएमपी योजना के…- भारत संपर्क| CTET पर जल्द हो सकता है ऐलान, अब पढ़ा रहे कई टीचरों का भी है देना एग्जाम,…| डेड इकोनॉमी का राग गाने वाले डोनाल्ड ट्रंप से खुद पूरी नहीं हो पा रही कोई डेडलाइन – भारत संपर्क| तखतपुर में गौवंश वध और मांस बिक्री का मामला, दर्जन भर आरोपी…- भारत संपर्क