चीन में भारत ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, SCO घोषणापत्र में एक सुर में पहलगाम… – भारत संपर्क

0
चीन में भारत ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, SCO घोषणापत्र में एक सुर में पहलगाम… – भारत संपर्क

चीन में तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक सोमवार को आयोजित की गई. इस बैठक में एससीओ नेताओं ने सर्वसम्मति से SCO का घोषणापत्र जारी किया. इस घोषणापत्र में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई है और साजिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित सजा की मांग की गई है. हालांकि उसमें पाकिस्तान का जिक्र नहीं किया गया है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ही साफ कर दिया था कि आतंकवाद के खिलाफ दोहरा मानदंड स्वीकार्य नहीं हैं. पीएम ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश के लिए एक खुली चुनौती है. उन्होंने एससीओ सदस्यों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने का आग्रह किया.

तियानजिन घोषणापत्र में क्या है खास?

  • सदस्य देशों ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की.
  • उन्होंने मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे हमलों के दोषियों, ऑर्गनाइजर्स और स्पॉन्सर्स को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए.
  • सदस्य देश आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं. साथ ही आतंकवादी, अलगाववादी और उग्रवादी समूहों का भाड़े के उद्देश्यों के लिए उपयोग करने के प्रयासों की अस्वीकार्यता पर बल देते हैं. वे आतंकवादी और उग्रवादी खतरों का मुकाबला करने में संप्रभु देशों और उनके सक्षम अथॉरिटीज के लीडिंग रोल को मान्यता देते हैं.
  • सदस्य देश आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी निंदा करते हैं, इस बात पर बल देते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंड अस्वीकार्य हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवादियों की सीमा पार गतिविधियों सहित आतंकवाद का मुकाबला करने का आह्वान करते हैं.

भारत की इन पहलों को दी गई मान्यता

  • घोषणापत्र में “एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य” की थीम प्रतिध्वनित होती है.
  • सदस्य देशों ने वैज्ञानिक और तकनीकी उपलब्धियों और इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग को गहरा करने में 5वें एससीओ स्टार्टअप फोरम (नई दिल्ली, 3-5 अप्रैल 2025) के रिजल्ट्स का स्वागत किया.
  • सदस्य देशों ने एससीओ थिंक टैंक फोरम (नई दिल्ली, 21-22 मई 2025) की 20वीं बैठक के आयोजन का उल्लेख किया.
  • उन्होंने सांस्कृतिक और मानवीय आदान-प्रदान को मजबूत करने में भारतीय विश्व मामलों की परिषद (आईसीडब्ल्यूए) में एससीओ अध्ययन केंद्र के योगदान का भी उल्लेख किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैगी से लेकर बूटकट पैंट…कॉलेज गोइंग गर्ल्स ट्राई करें ये 6 तरह के बॉटम, सिंपल…| इस महीने से उपभोक्ताओं को लगेगा बिजली का झटका , सितंबर से…- भारत संपर्क| चीन में भारत ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, SCO घोषणापत्र में एक सुर में पहलगाम… – भारत संपर्क| Box Office: ‘परमसुंदरी’ छोड़िए, इस फिल्म ने 5 दिनों में निकाला आधे से ज्यादा… – भारत संपर्क| Supreme Court Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट में निकली वैकेंसी, सैलरी 67700…