मौसम बिगाड़ रही लोगों की सेहत, वायरल फीवर का प्रकोप, मेडिकल…- भारत संपर्क

0

मौसम बिगाड़ रही लोगों की सेहत, वायरल फीवर का प्रकोप, मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर सीएचसी और निजी अस्पतालों में मरीजों की कतार

कोरबा। जिले में मौसम में हो रहा बदलाव सेहत पर भारी पड़ रहा है। कभी बारिश तो कभी धूप के कारण वातावरण में नमी की वजह से उमस भरी गर्मी भी लोगों का पसीना छुड़ा रही है। यही गर्मी स्वास्थ्य भी खराब कर रही है। अचानक अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है।कोरबा मेडिकल कॉलेज में ही रोजाना एक हजार के करीब बीमार लोग पहुंच रहे हैं। इसमें 40 से 50 फीसदी मरीज मौसमी बीमारी से पीडि़त हैं। उन्हें बुखार, सर्दी, खांसी परेशान कर रही है। वायरल फीवर के मरीज जल्द ठीक नहीं हो रहे हैं। दवा लेने के बाद भी वायर बुखार से लोगों को पांच से सात दिन में राहत मिल रही है। मौसमी बीमारी शरीर को भी तोड़ रही है। इससे बदन में दर्द और थकावट महसूस हो रहा है। इससे मरीज परेशान हैं और डॉक्टरों के यहां लाइन लगा रहे हैं, चाहे सरकारी अस्पताल हो या निजी। इस मौसम में हर डॉक्टर के अस्पताल में मरीजों की कतार है। बच्चों के डॉक्टरों को तो सामान्य से अधिक मरीज देखना पड़ रहा है। शहर में कुछ चुनिंदा डॉक्टर ऐसे हैं जो अकेले रोजाना सवा सौ से ज्यादा बच्चों का अपने निजी क्लीनिक में इलाज कर रहे हैं। शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा में इस हते लगभग पांच हजार मरीजों ने ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) और आईपीडी (अंत: रोगी विभाग) में इलाज कराया है। यह स्थिति मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ही नहीं, बल्कि इतवारी बाजार स्थित उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही कटघोरा, दीपका, पाली, पोड़ी उपरोड़ा व करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अस्पताल में पहुंचने वाले ज्यादातर मरीज मौसमी बीमारी की जद मे हैं। डॉक्टरों ने बताया कि बारिश के मौसम में तापमान में उतार-चढ़ाव होने से वायरस का प्रभाव व्यक्ति के स्वास्थ्य पर अधिक पड़ता है, वह सर्दी या फ्लू का शिकार हो जाता है। इसमें मौसम बड़ा कारण है। वातावरण में नमी अधिक होने से उमस के कारण वायरस तेजी से फैलता है। संपर्क में आने से दूसरों को भी संक्रमित करता है। वायरस के कारण बच्चे और बुजुर्ग ज्यादा प्रभावित इसलिए होते हैं क्योंकि उनके शरीर में जवान व्यक्ति की तरह रोग प्रतिरोधक क्षमता नहीं होती है। मौसमी बीमारी से बचने के लिए लोगों को संपर्क का दायरा सीमित रखना चाहिए।
बॉक्स
उमस भरी गर्मी छुड़ा रही पसीना
मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। बारिश और तेज धूप की वजह से वातावरण में नमी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति आने वाले कुछ दिनों तक रहने का अनुमान लगाया है। इससे उमस भरी गर्मी लोगों का पसीना छुड़ाएगा। रविवार को सुबह से आसमान में बदली छाई रही। सुबह नौ बजे के बाद कई इलाके में रिमझिम बारिश हुई, तो कुछ इलाके में बूंदबांदी हुई। शहर की सडक़ें गीली हो गई। सुबह 11 बजे के बाद मौसम ने करवट ली और मौसम साफ हो गया। तेज धूप निकली। बारिश और सूर्य की तेज किरणों की वजह से मौसम में नमी बनी रही। इसकी वजह उसम भरी गर्मी पड़ी। सोमवार को भी सुबह से धूप खिली रही। यह गर्मी लोगों का पसीना छुड़ा रही है। मौसम विभाग की मानें तो यह स्थिति आने वाले चार से पांच दिनों तक बनी रहेगी। बारिश और तेज धूप का सिलसिला जारी रहेगा। यह लोगों का सेहत बिगाड़ रही है। लोग उमस भरी से बचने के लिए पंखा, कूलर और एसी का सहारा ले रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*150 करोड़ से जिले के दो स्टेट हाईवे का होगा जीर्णोधार, जिले के सड़कों को…- भारत संपर्क| Sohail Khan: ‘खून सबसे पहले है…’ सोहेल खान ने बताया परिवार कितना जरूरी,… – भारत संपर्क| ‘Meta’ ने बचा ली गर्लफ्रेंड की जान… बॉयफ्रेंड ने ब्लॉक किया तो खाया जहर, … – भारत संपर्क| मेरी मां को कांग्रेस-आरजेडी के मंच से गाली दी गई, बिहार की हर मां को बुरा…| योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, सरकार खुद करेगी आउटसाेर्स कर्मियों की भर्ती, 3 साल…