मुझसे गलती हो गई… विराट कोहली पर दिए विवादित बयान के बाद पछता रहा है ये प… – भारत संपर्क

0
मुझसे गलती हो गई… विराट कोहली पर दिए विवादित बयान के बाद पछता रहा है ये प… – भारत संपर्क

विराट को लेकर हुआ गलती का एहसास (Photo: PTI)
भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली को लेकर जो विवादित बयान दिया था, उस पर अब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ है. उथप्पा ने माना कि उस बयान का असर विराट के साथ उनके रिश्ते पर भी पड़ा है. भारत के पूर्व ओपनर के मुताबिक उन्होंने जो कुछ भी कहा था, वो कहने या वैसा करने से पहले उन्हें विराट से बात करनी चाहिए थी. लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया. विराट से जुड़ा रॉबिन उथप्पा का वो विवादित बयान 2019 वर्ल्ड कप में नंबर 4 की पोजीशन पर खेलने वाले खिलाड़ी पर है.
विराट पर उथप्पा ने क्या कहा था?
रॉबिन उथप्पा ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा था कि विराट कोहली को कोई पसंद नहीं होता था तो तो उनकी नजर में वो अच्छा भी नहीं होता था. रायडू उसका बेहतर उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि पसंद और नापसंद करना गलत नहीं है. मगर अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ी, जिन्हें आप वर्ल्ड कप के करीब तक लाते हैं और फिर हटा देते हैं, वो सही नहीं है. उथप्पा ने कहा था कि रायडू के पास वर्ल्ड कप के कपड़े थे. उनका किट बैग था. ऐसे में वो तो यही सोच रहे होंगे कि वर्ल्ड कप खेलने के लिए जा रहे हैं लेकिन फिर अचानक से बाहर कर दिए जाते हैं.

गलती का एहसास होने पर क्या बोले उथप्पा?
रॉबिन उथप्पा को अब अपने उस बयान को लेकर गलती का एहसास हुआ है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उसके चलते विराट से उनके रिश्ते प्रभावित हुए हैं. उन्होंने माना कि मैंने अपने दोस्त अंबाती रायडू के साथ 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान होता देखा और समझा था, विराट से बात नहीं की थी. मुझे उस बारे में विराट से बात करनी चाहिए थी. ये उनके लीडरशिप का ही नहीं बल्कि उनकी कप्तानी के तरीके का भी मसला था. हर किसी की कप्तानी का अपना अंदाज होता है. उसकी अपनी समझ होती है.
उथप्पा ने आगे कहा कि विराट के बारे में नेशनल टेलीविजन पर कुछ भी कहने से पहले मुझे उनसे बात करनी चाहिए थी. मुझे लगता है अगर मैं ऐसा करता तो वो हमारे रिश्ते के लिए बेहतर होता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PKL 2025: दबंग दिल्ली ने जीत के साथ खोला खाता, जयपुर ने भी पटना पाइरेट्स को… – भारत संपर्क| ऊर्जा के क्षेत्र में अमेरिका को खुली चुनौती, चीन-रूस ने साइन की साइबेरिया गैस… – भारत संपर्क| पीएम आवास में रोजगार सहायक पर 31 लाख से ज्यादा के गबन का…- भारत संपर्क| Teacher’s Day 2025 Wishes In Hindi: इस टीचर्स डे अलग अंदाज में करें गुरु को विश,…| चना गले में फंसने से डेढ़ साल के मासूम की मौत, परिवार में…- भारत संपर्क