बाढ़ का पानी बाल्टी में भर लीजिए, ये अल्लाह का इनाम है…PAK के रक्षा मंत्री का ये… – भारत संपर्क

0
बाढ़ का पानी बाल्टी में भर लीजिए, ये अल्लाह का इनाम है…PAK के रक्षा मंत्री का ये… – भारत संपर्क
बाढ़ का पानी बाल्टी में भर लीजिए, ये अल्लाह का इनाम है...PAK के रक्षा मंत्री का ये कैसा बयान

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Photo- PTI)

बाढ़ से परेशान पाकिस्तानियों के जख्म पर रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने नमक छिड़कने की कोशिश की है. राहत को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ख्वाजा ने कहा कि लोग इसे आशीर्वाद के रूप में लें और पानी को अपने अपने घरों में स्टोर कर लें.

एक निजी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पानी को लेकर पूरी दुनिया में त्राहिमाम की स्थिति है. ऐसे वक्त में पाकिस्तान में बाढ़ आना एक सुखद संयोग है. लोग इसे अल्लाह का आशीर्वाद मानें. यह कोई आपदा नहीं है.

सड़क जाम करने की बजाय पानी स्टोर करो- ख्वाजा

ख्वाजा के मुताबिक पंजाब और खैबर के कुछ प्रांतों में लोग सड़क जाम कर रहे हैं. बाढ़ को लेकर प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे लोगों को पहले पानी स्टोरेज पर ध्यान देना चाहिए. पानी अपने-अपने घर ले जाएं. बवाल ही खत्म हो जाएगा.

ख्वाजा ने आगे कहा कि पानी स्टोरेज के लिए बडे़ बांध की जरूरत होगी, जो फिलहाल मुमकिन नहीं है. इसलिए लोग इसे अपने घरों के सामान में ही स्टोर कर लें.

ख्वाजा ने कहा कि बाढ़ रोकने का कोई सिस्टम सरकार के पास नहीं है. लोग झूठ में इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. ख्वाजा आसिफ के मुताबिक बाढ़ के लिए लोकल गवर्मेंट जिम्मेदार है.

उन्होंने कहा कि लोकल गवर्मेंट शक्तिविहीन है. लोग अतिक्रमण कर रहे हैं. पानी का रास्ता बदल रहे हैं तो बाढ़ का आना निश्चित है.

पंजाब में 20 लाख लोग प्रभावित, 41 की मौत

बाढ़ से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के करीब 20 लाख लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं. पंजाब प्रांत के सूचना मंत्री अजमा बुखारी का कहना है कि पहली बार इस तरह का बाढ़ पंजाब ने देखा है. इस बार पंजाब की झेलम, चिनाब और रावी तीनों नदियां उफान पर है.

पंजाब सरकार के मुताबिक बाढ़ की वजह से 41 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. वहीं पूरे पाकिस्तान में बाढ़ से करीब 850 लोगों की जान जा चुकी है. बाढ़ के बाद राहत पहुंचाने में अब तक पाकिस्तान सरकार नाकाम रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PKL 2025: दबंग दिल्ली ने जीत के साथ खोला खाता, जयपुर ने भी पटना पाइरेट्स को… – भारत संपर्क| ऊर्जा के क्षेत्र में अमेरिका को खुली चुनौती, चीन-रूस ने साइन की साइबेरिया गैस… – भारत संपर्क| पीएम आवास में रोजगार सहायक पर 31 लाख से ज्यादा के गबन का…- भारत संपर्क| Teacher’s Day 2025 Wishes In Hindi: इस टीचर्स डे अलग अंदाज में करें गुरु को विश,…| चना गले में फंसने से डेढ़ साल के मासूम की मौत, परिवार में…- भारत संपर्क