सिम्स में हुआ मरीज का सफल कूल्हा प्रत्यारोपण — भारत संपर्क

0
सिम्स में हुआ मरीज का सफल कूल्हा प्रत्यारोपण — भारत संपर्क






बिलासपुर, 2 सितंबर/सिम्स अस्पताल के अस्थी रोग विभाग में निरन्तर घुटना और कूल्हे के जोड़ों का प्रत्यारोपण हो रहा है जो कि गरीब मरीज़ों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस तरह 20 जुलाई 2025 को 40 वषीर्य पुरुष सोन लोहरसी, बिलासपुर निवासी, अस्थी रोग विभाग के ओपीडी में दाएं कूल्हे में दर्द के कारण चलने, बैठने और नियमित कार्य करने में असमर्थ होने की वजह से परामर्श लेने पहुंचा था।

डॉ तरूण सिंह ठाकुर द्वारा मरीज की खून जांच की गई और एक्स-रे कराया गया। एक्स-रे में पाया गया कि मरीज के दायां कूल्हा पूरी तरह से खराब हो चुका था, जिसके लिए डॉ तरुण सिंह ठाकुर द्वारा कूल्हा प्रत्यारोपण की सलाह दी गई। मरीज के फिटनेस के बाद मरीज के दाएं कुल्हे का २ सितंबर को ऑपरेशन किया गया। मरीज का ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण था, लेकिन ऑपरेशन के पश्चात मरीज पूरी तरह स्वस्थ है, दर्द मुक्त है और चलने फिरने में सक्षम है। ऑपरेशन टीम में प्रमुख डॉ तरूण सिंह ठाकुर (सहायक प्राध्यापक), डॉ प्रमोद जायसवाल, डॉ रवि महोबिया, डॉ सोमेश शुक्ला और पी जी रेसिडेंट शामिल थे। ऑपरेशन डॉ ए आए बेन (विभागाध्यक्ष अस्थिरोग) के मार्गदर्शन में हुआ। एनेस्थिसिया टीम में डॉ मधुमिता मूर्ति (विभागाध्यक्ष), डॉ मिल्टन, डॉ श्वेता, डॉ भावना और टीम शामिल थे। नर्सिंग में योगेश्वरी और टीम शामिल थे। एनेस्थिसिया डॉक्टरों का ऑपरेशन के पश्चात दर्द निवारण में विशेष योगदान रहा है। यह ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क किया गया। इंपानेट उपलब्ध करने में डॉ आर मूर्ति (अधिष्ठाता) और डॉ लखन सिंह (चिकित्सा अधीक्षक) का विशेष योगदान रहा। यह ऑपरेशन डॉ आर मूर्ति (अधिष्ठाता), डॉ लखन सिंह (चिकित्सा अधीक्षक) विगत दो वषो में अब तक 35 कूल्हा प्रत्यारोपण एवं 25 घुटना प्रत्यारोपण आयुष्मान द्वारा निःशुल्क किया जा चुका है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यूक्रेन का गेम-चेंजिंग मूव, ड्रोन में लगा दी AI तकनीक खुद ही कर रहे हमला – भारत संपर्क| चक्रधर समारोह 2025: अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Akshay Kumar Film: बजट भी नहीं वसूल पाई थी अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी की ये फिल्म,… – भारत संपर्क| 16 गेंदों पर 41 रन… एशिया कप से पहले इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, जीता… – भारत संपर्क| कानपुर वालों से सरकार 31 सवाल क्यों पूछ रही? दरवाजे पर पहुंच रही टीम, आपको … – भारत संपर्क