राजगीर में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन का रास्ता साफ,…


राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच के आयोजन का रास्ता अब साफ़ हो गया है. बिहार सरकार द्वारा ऐतिहासिक नगरी राजगीर में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को रख-रखाव और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सौंप रही है.
मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में खेल विभाग द्वारा इस स्टेडियम को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सौंपने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर गई है.
मंत्रिपरिषद ने सैद्धांतिक स्वीकृति दी
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि राजगीर में नवनिर्मित राज्य खेल अकादमी-सह-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) से सम्बद्ध बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को रख-रखाव और संचालन के लिए सौंपने की मंत्रिपरिषद ने सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. अब इस स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा सकेगा.
उन्होंने बताया कि राज्य के खिलाड़ियों के हित में मंत्रिमंडल ने कई और फैसले भी लिए हैं. पटना प्रमंडलीय मुख्यालय में खेल अवसंरचनाओं के निर्माण के लिए मंत्रिमंडल ने पुनपुन अंचल के डुमरी में एक सौ एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए 574 करोड़, 33 लाख, 90 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है.
नियुक्ति नियमावली का रास्ता साफ
उन्होंने बताया कि बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली, 2023 के अनुसार उनकी योग्यता, प्रदर्शन और उपलब्धियों के आधार पर विभिन्न वेतनमानों में नियुक्त की जाएगी. साथ ही, अब हर साल किसी भी खेल विधा में 5 पुरुष और 5 महिला खिलाड़ियों की नियुक्ति की जाएगी. शर्त यही है कि ये खिलाड़ी बिहार के मूल निवासी हों.