बप्पा के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में लग रही भीड़,…- भारत संपर्क
बप्पा के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में लग रही भीड़, महाप्रसाद ग्रहण करने श्रद्धालु पहुंच रहे पूजा पंडाल
कोरबा। शहर के हर गली-मोहल्ले में गणेशोत्सव की धूम है। सार्वजनिक स्थान पर जगह-जगह विराजे श्री गणपति की अनेकों के स्वरूप और भव्य पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रोजाना विघ्नहर्ता को लगने वाली महाप्रसाद ग्रहण करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। जिले के गणेशोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह का माहौल है। शहरी क्षेत्र के ढोढ़ीपारा में भव्य पंडाल में कुम्हार के स्वरूप में बप्पा विराजे हुए हैं। वहीं रानी रोड में पंडाल को वृद्धावन की तर्ज पर सजाया गया हैं, जहां श्रीकृष्ण और राधा के रुप में भगवान श्रीगणेश विराजमान हैं। वहीं इतवारी बाजार टॉकिज के पास बाल स्वरूप में श्रीगणेश और रिद्धी-सिद्धी की प्रतिमा देखते ही बन रही है। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर का संदेश दे रहा है। फेस वन में श्रीजी की प्रतिमा पर भगवान श्रीकृष्ण बासुरी धारण किए हुए हैं, वहीं बलराम और मूसक महाराज ढोलक बजाते दिखाई दे रहे हैं। कटघोरा में मटके से बना भव्य पंडाल श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है। मटके के अंदर लाइटें लगाई गई है, यह जगमगाती लाइटों से सजे पंडाल और विघ्नहर्ता के अनेकों को स्वरूप के दर्शन के लिए शहर से लेकर उप नगरीय और उप नगरीय क्षेत्र से लेकर शहर की ओर आ रहे हैं। पंडालों में सुबह से श्रीगणेश मंत्र और भक्ति गीत से माहौल भक्तिमय हो गया है। इसी के साथ शहर से लेकर उप नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में चहल-पहल बढ़ गई है। शहरी क्षेत्र के पावर हाउस रोड, टीपी नगर, निहारिका, कोसाबाड़ी, कटघोरा, बालकोनगर, दीपका, पाली सहित अन्य ग्रामीण इलाके में देर रात तक लोगों की चहल-पहल रहती है। गणेशोत्सव पर जहां भव्य पंडाल और भगवान श्रीगणेश की अनेकों स्वरूप में विराजे प्रतिमा श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। वहीं भगवान का भोग को लेकर भक्तों में उत्साह है। पंडालों में रोजाना अलग-अलग स्वादिष्ट व्यंजनों के भोग लगाए जा रहे हैं। सीतामणी रोड स्थित पंडाल में भगवान जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर विघ्नहर्ता को महाप्रसाद का भोग लगाए जाएंगे। महाप्रसाद तैयार करने के लिए पुरी से महाराज की टीम आई है। इसे लेकर प्रसाद ग्रहण करने को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। वहीं 11 दिन के गणेशोत्सव में रोजाना खीर, खिचड़ी, सब्जी-पुरी, हलवा सहित अन्य स्वादिष्ट व्यजनों के भोग-प्रसाद लेने के लिए भीड़ उमड़ रही है। इधर पंडालों के आसपास बच्चों के खिलौने, गुब्बार, बासुरी, श्रृंगार सहित अन्य सामाग्रियों की बिक्री करने वाले छोटे कारोबारियों के व्यापार में तेजी आई है। भगवान श्रीगणेश का दर्शन करने आने वाले परिवार के लोग बच्चों के लिए खिलौने खरीद रहे हैं।