संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर दयालबंद स्थित स्पा सेंटर में…- भारत संपर्क

0
संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर दयालबंद स्थित स्पा सेंटर में…- भारत संपर्क






बिलासपुर। शहर में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने बुधवार शाम एक स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की। तोरवा थाना पुलिस ने दयालबंद इलाके में इंटरसिटी होटल के सामने गली स्थित खुशी स्पा सेंटर पर दबिश दी। कार्रवाई में पुलिस ने छह युवतियों, दो ग्राहकों और सेंटर के मैनेजर को हिरासत में लिया है।

पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इस स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां और देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। रेड के दौरान मौके से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी जब्त की गईं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि यहां काम करने वाली युवतियों को बार-बार बदला जाता था और हर कुछ दिनों में नई लड़कियां लाई जाती थीं।

छापेमारी की कार्रवाई कोतवाली सीएसपी एवं आईपीएस गगन कुमार के नेतृत्व में की गई। महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की टीम ने जब छापा मारा तो मौके से संदिग्ध हालात मिले, जिससे देह व्यापार के संदेह की पुष्टि और गहरी हो गई। सभी हिरासत में लिए गए लोगों से थाने में पूछताछ की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि स्पा सेंटर से जुड़े लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। यदि अनियमितताएं पाई जाती हैं तो संचालक के खिलाफ अलग से भी मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस अब इस नेटवर्क और इसके संपर्कों की गहन पड़ताल कर रही है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया कि शहर में संचालित संदिग्ध स्पा सेंटरों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा— “कानून के साथ खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अवैध सेंटरों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।”



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यूक्रेन का गेम-चेंजिंग मूव, ड्रोन में लगा दी AI तकनीक खुद ही कर रहे हमला – भारत संपर्क| चक्रधर समारोह 2025: अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Akshay Kumar Film: बजट भी नहीं वसूल पाई थी अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी की ये फिल्म,… – भारत संपर्क| 16 गेंदों पर 41 रन… एशिया कप से पहले इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, जीता… – भारत संपर्क| कानपुर वालों से सरकार 31 सवाल क्यों पूछ रही? दरवाजे पर पहुंच रही टीम, आपको … – भारत संपर्क