Women’s World Cup 2025: एक कॉफी से भी सस्ता वर्ल्ड कप का टिकट, कीमत जानकर च… – भारत संपर्क

0
Women’s World Cup 2025: एक कॉफी से भी सस्ता वर्ल्ड कप का टिकट, कीमत जानकर च… – भारत संपर्क

टिकटों की बिक्री 2 अलग-अलग दौर में होगी.Image Credit source: PTI
भारत और श्रीलंका में आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 शुरू होने वाला है, जिसमें कुल 8 टीम हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से होगी, जिसके लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. पिछले कई हफ्तों से टिकट सेल का इंतजार क्रिकेट फैंस को था और अब ये इंतजार खत्म हो गया है. वर्ल्ड कप के सभी मुकाबलों के लिए टिकट की बिक्री शुरू हो गई है और इसकी कीमत इतनी कम है, जिसे जानकर हैरान हो जाएंगे. किसी कॉफी शॉप में मिलने वाली एक कप कॉफी से भी सस्ते हैं ये टिकट. जी हां, वर्ल्ड कप के टिकट सिर्फ 100 रुपये से शुरू हो रहे हैं.
4 दिन तक चलेगी प्री-सेल
ICC ने गुरुवार 4 दिसंबर से टिकटों की प्री-सेल शुरू की, जो 4 दिनों तक चलेगी. ये प्री-सेल विंडो रेगुलर टिकट सेल से पहले एक खास अवसर के तौर पर शुरू की गई. ICC के बयान के मुताबिक, 4 सितंबर से शुरू हुई ये सेल 4 दिनों तक चलेगी. हालांकि, 4 दिनों की ये प्री-सेल हर किसी के लिए नहीं है. इसे सिर्फ ‘गूगल-पे’ के ग्राहकों के लिए रखा गया है, जिन्हें इस दौरान टिकट की खरीद पर 100 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है. हालांकि, टिकटों की कीमत 100 रुपये ही रहेगी.

अपने बयान में ICC ने बताया कि ये स्पेशल प्री-सेल विंडो पूरी होने के बाद 9 सितंबर से बिक्री का दूसरा दौर शुरू होगा, जिसमें सभी तरह के फैन टिकट खरीद सकेंगे. इसकी शुरुआत 9 सितंबर को रात 8 बजे से होगी और टिकट इस लिंक से खरीदे जा सकेंगे- Tickets.cricketworldcup.com.
9 सितंबर से रेगुलर सेल
इतना ही नहीं, ICC की ओर से टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी का भी ऐलान कर दिया गया है. 30 सितंबर को गुवाहाटी में दोनों मेजबान, भारत और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से ठीक पहले एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर श्रेया घोषाल अपने गानों से फैंस को एंटरटेन करेंगी. श्रेया की मौजूदगी इसलिए भी खास होगी क्योंकि उन्होंने ही वर्ल्ड कप 2025 का आधिकारिक एंथम गाया है, जो जल्द ही रिलीज होने वाला है.
30 सितंबर से 2 नवंबर तक वर्ल्ड कप
वर्ल्ड कप की बात करें तो टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से होगी और 2 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के ज्यादातर मैच भारत में होंगे, जबकि सिर्फ पाकिस्तानी टीम अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचती है तो वो मुकाबले भी श्रीलंका में होंगे. अगर पाकिस्तान लीग स्टेज से ही बाहर होती है तो फाइनल भारत में ही खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारत और और श्रीलंका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश हिस्सा ले रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GST सुधार से स्वदेशी-आत्मनिर्भरता को मिलेगा बढ़ावा, नए सुधारों का CM योगी न… – भारत संपर्क| आज का मौसम 5 सितंबर: दिल्ली-बिहार में भारी बारिश, UP-पंजाब को मिलेगी राहत;…| GST 2.0 से भरेगी आम आदमी की जेब, नए बदलाव से हर साल बचेंगे…- भारत संपर्क| उमेश पटेल के नेतृत्व में खाद संकट पर खरसिया कांग्रेस का हल्ला बोल, हजारों किसानों के… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग छात्रों के लिए कितनी महत्वपूर्ण? जानें…