रॉस टेलर ने रिटायरमेंट लिया वापस, न्यूजीलैंड छोड़ा, अब इस देश से करेंगे डेब… – भारत संपर्क

0
रॉस टेलर ने रिटायरमेंट लिया वापस, न्यूजीलैंड छोड़ा, अब इस देश से करेंगे डेब… – भारत संपर्क

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने संन्यास वापस लिया. (Photo-PTI)
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर ने तीन साल के बाद अपनी रिटायरमेंट वापस ले ली है. अब वो फिर से क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन इस बार वो न्यूजीलैंड से नहीं बल्कि किसी और देश के लिए डेब्यू करेंगे. इसके लिए उन्होंने न्यूजीलैंड को छोड़ दिया है. किवी टीम की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में 40 शतक ठोकने वाले रॉस टेलर के इस फैसले से क्रिकेट फैंस चौंक गए हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर अब समोआ की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. 41 साल के इस खिलाड़ी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को दी.
रॉस टेलर ने क्या कहा?
संन्यास वापस लेने के बाद रॉस टेलर ने समोआ क्रिकेट टीम की जर्सी के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस दौरान उन्होंने लिखा, “ये आधिकारिक है- मुझे ये ऐलान करते हुए गर्व हो रहा है कि मैं नीली जर्सी पहनकर क्रिकेट में समोआ का प्रतिनिधित्व करूंगा. ये सिर्फ उस खेल में वापसी नहीं है, जिससे मैं प्यार करता हूं, बल्कि अपनी विरासत, कल्चर, गांवों और परिवार का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. मैं खेल को कुछ वापस देने, टीम में शामिल होने और मैदान के अंदर और बाहर अपने अनुभव साझा करने के अवसर के लिए उत्साहित हूं”.

रॉस टेलर अगले साल होने वाले T20I वर्ल्ड कप के लिए समोआ क्रिकेट टीम को क्वालिफाई कराने की कोशिश करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं हमेशा किसी न किसी रूप में इस टीम में योगदान देना चाहता था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं खेल के रूप में योगदान दूंगा. मैंने हमेशा सोचा था कि मैं युवाओं को कोचिंग दूंगा और जहां भी संभव हो, क्रिकेट किट दान करूंगा, लेकिन इस खेल में शामिल होने का मुझे बेसब्री से इंतजार है.
रॉस टेलर अक्टूबर से दिखेंगे मैदान में
पहले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विजेता टीम के सदस्य रहे रॉस टेलर अक्टूबर में ओमान में होने वाली वर्ल्ड कप एशिया-पैसिफिक क्वालिफाइंग सीरीज में समोआ टीम की ओर से हिस्सा लेंगे. समोआ ग्रुप-3 में मेजबान देश और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच खेलेगा.
क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में तीन-तीन टीमों के तीन ग्रुप होते हैं, जिनमें से प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर सिक्स में पहुंचती हैं. ये टूर्नामेंट उन टॉप तीन टीमों का निर्धारण करेगा जो भारत और श्रीलंका में होने वाले अगले साल होने वाले T20I वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करेंगी. रॉस टेलर ने साल 2006 में न्यूजीलैंड के ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और उन्होंने साल 2022 अपना आखिरी मुकाबला खेला था.
साल 2022 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच
रॉस टेलर ने साल 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. इसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले ली थी. उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से 112 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 196 पारियों में उन्होंने 44.66 की औसत से 7683 रन बनाए हैं. इसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं.
इसके अलावा उन्होंने 236 वनडे मैचों में 47.55 की औसत से 8607 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 51 फिफ्टी ठोकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पद्मश्री कैलाश खेर और बैंड कैलासा की अद्भुत प्रस्तुति के साथ हुआ समारोह का भव्य समापन – भारत संपर्क न्यूज़ …| UPSSSC PET 2025 को लेकर इन बातों का दें ध्यान, 6-7 सितंबर को एग्जाम, सिर्फ एडमिट…| Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क| Viral Video: जब बेटियों ने पापा को खिलाया घर का बना पिज्जा, देखने लायक है रिएक्शन| ‘हमने भारत को खो दिया’, ट्रंप के बयान का मतलब क्या? गलती का एहसास या नई चाल – भारत संपर्क