IIT JAM 2026 Registration: आईआईटी जेएएम 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां एक…


परीक्षा का आयोजन फरवरी 2026 में किया जाएगा.
Image Credit source: getty images
IIT JAM 2026 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे ने मास्टर डिग्री के लिए ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (आईआईटी जैम) 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 5 सितंबर से शुरू कर दी है. साइंस के ग्रेजुएट छात्र जो आईआईटी से मास्टर डिग्री करना चाहते हैं. वह आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाकर 12 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि एग्जाम का आयोजन कब किया जाएगा.
यह परीक्षा हर साल देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए ली जाती है. आईआईटी जेएएम परीक्षा 2026 का आयोजन 15 फरवरी 2026 को किया जाएगा. जैम 2026 में 21 आईआईटी समेत कई दूसरे अच्छे संस्थानों में 3,000 से ज्यादा मास्टर सीटों पर दाखिले होंगे.
इनका रखें ध्यान
- आवेदन शुरू: 5 सितंबर 2025
- आवेदन की आखिरी तारीख: 12 अक्टूबर 2025
- एडमिट कार्ड जारी: 5 जनवरी 2026
- परीक्षा की तारीख: 15 फरवरी 2026
- रिजल्ट की घोषणा: 20 मार्च 2026
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले jam2026.iitb.ac.in पर जाएं.
- JOAPS पोर्टल पर अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें.
- रजिस्टर करने के बाद आपको एक एनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड मिलेगा. इसका इस्तेमाल करके लॉग इन करें.
- लॉग इन करने के बाद जानकारी भरें.
- अपने टेस्ट पेपर्स और परीक्षा केंद्रों का चुनाव करें.
- अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो, साइन और डॉक्युमेंट्स की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें.
- ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद, प्रिंटआउट या PDF कॉपी डाउनलोड करके रख लें.
IIT JAM 2026 Registration Link कैंडिडेट इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
आईआईटी जेएएम परीक्षा क्या है?
आईआईटी जैम की परीक्षा हर साल आईआईटी में एमएससी, एमएससी-टेक, एमएससी-एमटेक डुअल डिग्री, एमएस (रिसर्च), जॉइंट एमएससी-पीएचडी और एमएससी-पीएचडी डुअल डिग्री जैसे प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. 2026-27 के लिए 21 आईआईटी (जैसे आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास, खड़गपुर, रुड़की) में 89 प्रोग्राम में 3,000 से ज्यादा सीटें होंगी.
आईआईटी के अलावा, आईआईएससी बैंगलोर, एनआईटी, आईआईएसईआर, डीआईएटी, आईआईपीई, जेएनसीएएसआर जैसे कई दूसरे बड़े संस्थान भी जैम 2026 के स्कोर का इस्तेमाल करके 2,300 से ज्यादा सीटों पर दाखिला देते हैं. यह परीक्षा साइंस के उन छात्रों के लिए एक बहुत अच्छा मौका है, जो भारत के बेहतरीन संस्थानों से अपनी मास्टर डिग्री करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें – ये हैं देश के टाॅप-10 विश्वविद्यालय, IISc बेंगलुरु पहले नंबर पर