इस फिल्म के एक सीन के लिए Ranbir Kapoor ने लिए थे 52 रीटेक्स, हैरान रह गए थे… – भारत संपर्क

0
इस फिल्म के एक सीन के लिए Ranbir Kapoor ने लिए थे 52 रीटेक्स, हैरान रह गए थे… – भारत संपर्क
इस फिल्म के एक सीन के लिए Ranbir Kapoor ने लिए थे 52 रीटेक्स, हैरान रह गए थे बोनी कपूर

रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर

Boney Kapoor on Bollywood Actor Ranbir Kapoor: मौजूदा समय में बॉलीवुड के प्रॉमिनेंट एक्टर्स में से एक रणबीर कपूर ने अपने करियर में बड़ा नाम कमाया है और कम समय में ही वे इंडस्ट्री के लीडिंग एक्टर्स की फहरिश्त में काफी ऊपर आ गए हैं. वे कई बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए मेकर्स की पहली पसंद रहते हैं और अब तो वे नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म रामायण में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे जो 4000 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हो रही है और देश के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. अब हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने भी रणबीर कपूर की एक्टिंग और उनके पेशेंस लेवल की तारीफ की है.

बोनी कपूर ने रणबीर कपूर के क्राफ्ट और उनकी पर्सनालिटी की तारीफ करते हुए कहा- रणबीर कपूर एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें मैंने कभी भी सेट पर रूड होते हुए नहीं देखा. हमने दिल्ली की गर्मी में 16-16 घंटे शूटिंग की है. हमने शेड्यूल ही स्विच कर दिया और दिन की शूटिंग रात में करने लगे. हम रात के 9 बजे से दिन के 6 बजे तक फिल्म की शूटिंग करते थे. उस समय मौसम ठंडा रहता था. लेकिन दोनो ही सिचुएशन में उन्होंने एक सकेंड के लिए भी शिकायत नहीं की.

मैं 13 रीटेक में ऊब गया लेकिन रणबीर…

बोनी कपूर ने तू झूठी मैं मक्कार फिल्म में एक्टिंग भी की थी. ये बतौर एक्टर उनकी दूसरी फिल्म थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बोनी को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने आगे कहा- मुझे फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दफा 13 रीटेक्स देने पड़े. इस दौरान मैं भी काफी फ्रस्टेट हो गया था. लेकिन रणबीर ने 52 रीटेक्स किए और इसके बाद भी वे पूरी तरह से प्रोफेशनल थे. मुझे याद है कि एक सीन के लिए रणबीर को 52 टेक्स देने पड़े थे. उन्होंने इस दौरान कोई भी बहाना नहीं माना और उल्टा क्रू की पूरी रिस्पेक्ट की. वो मेरे पास आए और कहा कि जब तक डायरेक्टर सेटिसफाई नहीं हो जाता है हमें अपना 100 प्रतिशत देना होगा. सेट पर उनका पेशेंस लेवल कमाल का था. उनके साथ सेट पर रहना किसी आनंद के अनुभव से कम नहीं था.

कितना रहा था तू झूठी मैं मक्कार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

तू झूठी मैं मक्कार फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में रणबीर कपूर ने लीड रोल प्ले किया था और उनके अपोजिट फिल्म में श्रद्धा कपूर नजर आई थीं. फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा अनुभव सिंह बस्सी और डिंपल कपाड़िया भी थीं. इस फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट 70 करोड़ रुपए के करीब था और फिल्म ने सिनेमाघरों में ठीक-ठाक कमाई कर ली थी. फिल्म ने भारत में 175 करोड़ कमाए थे और विदेश में इस फिल्म का कलेक्शन 48 करोड़ रुपए का रहा था. ऐसे में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 223 करोड़ रुपए का रहा था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब OTT पर आई राजकुमार राव की गैंग्सटर फिल्म Maalik, बॉक्स ऑफिस पर बुरा रहा था… – भारत संपर्क| ’15 लाख दे नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी…’, दो महीने से घर के बाहर कर रह… – भारत संपर्क| पटना: JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, फंदे से लटका मिला शव,…| झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए… भारत को लेकर अचानक कैसे बदले ट्रंप के सुर? – भारत संपर्क| स्विच बोर्ड पर जमा गंदगी की वजह से नहीं होंगे शर्मिंदा, इन 5 टिप्स से मिनटों में…