बिलासपुर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, शिक्षकों का…- भारत संपर्क

शशि मिश्रा

बिलासपुर। शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर में विभिन्न स्थानों पर आयोजन हुए। इसी कड़ी में महामाया चौक स्थित रीति रिवाज होटल में भी शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन में विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने शिक्षा के प्रतीक व भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धांजलि और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद उपस्थित सभी शिक्षकों ने मिलकर केक काटा और शिक्षक दिवस का उत्सव मनाया। कार्यक्रम स्थल पर शिक्षकों के लिए विशेष स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी, जिसमें सभी ने मिलकर सामूहिक भोज का आनंद लिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं और उनके बिना किसी भी राष्ट्र की प्रगति संभव नहीं है। शिक्षकों ने डॉ. राधाकृष्णन के बताए मार्ग पर चलने और विद्यार्थियों को भी उसी राह पर प्रेरित करने का संकल्प लिया।
आयोजन के दौरान रीति रिवाज होटल के संचालक ने सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर शिक्षक दिवस की बधाई दी। सम्मान पाकर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि ऐसे आयोजनों से शिक्षकों को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।
इस मौके पर शहर की जानी-मानी शिक्षिकाएं उपस्थित थीं, जिनमें श्रीमती वंदना रणदीप, श्रीमती नीलिमा सोनी, श्रीमती स्मृति चांदेकर, श्रीमती अर्चना साहू, श्रीमती सीमा मित्रा, श्रीमती उमा शुक्ला, श्रीमती श्रद्धा तिवारी, श्रीमती ममता मरकाम, श्रीमती रुक्मणी राठौर, श्रीमती पद्मिनी चंद्राकर, श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, श्रीमती किरण लता सोनी, श्रीमती अनीशा पैकरा, श्रीमती लीना कौशिक, श्रीमती लालिमा शर्मा, श्रीमती डॉ. पायल पांडे, श्रीमती यशोदा पटेल, श्रीमती काजल सोन, श्रीमती करुणा सहित कई अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहीं।
कार्यक्रम का समापन सभी शिक्षकों द्वारा राष्ट्रहित और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मिलकर कार्य करने की शपथ के साथ हुआ।