तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, शोक में पुलिस परिवार- भारत संपर्क
तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, शोक में पुलिस परिवार
कोरबा। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। यह दु:खद घटना तालाब में नहाने के दौरान घटित हुई।जिसमें पुलिस परिवार के तीन बच्चों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं पूरा पुलिस परिवार शोक में डूब गया है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के कोसाबाड़ी से रिसदी मार्ग में स्थित पुलिस लाइन कॉलोनी के 3 बच्चे आज निकट ग्राम रिसदी स्थित तालाब गए हुए थे। वही तालाब में नहाने के दौरान यहां तीनों बच्चे डूब गए। इन्हें बचाने की कोशिश की गई किंतु जब तक इन्हें बाहर निकाला जा सका, उनकी हालत काफी गंभीर हो चुकी थी। जिला अस्पताल में तीनों बच्चों को लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में सिविल लाइन थाना में पदस्थ राजेश्वर सिंह का पुत्र युवराज सिंह ठाकुर 9 वर्ष, पुलिस लाइन में पदस्थ जोलजस लकड़ा का पुत्र आकाश लकड़ा 13 वर्ष व अयोध्या जगत का पुत्र प्रिंस जगत 12 वर्ष शामिल हैं।