6 मैच में जड़े 30 छक्के-24 चौके, संजू सैमसन फिर भी नहीं खेल पाएंगे फाइनल – भारत संपर्क

संजू सैमसन KCL 2025 के फाइनल में नहीं खेल पाएंगेImage Credit source: Kochi Blue Tigers
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कभी राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की खबरें, तो कभी एशिया कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 से बाहर होने की चर्चाएं, सैमसन का नाम लगातार छाया हुआ है. इन सबके बीच सैमसन ने अपने बल्ले से ताबड़तोड़ चौके-छक्के जड़कर भी फैंस की जुबान पर अपने नाम को बनाए रखा है. मगर अपनी तूफानी बैटिंग से कमाल दिखाने के बाद भी संजू एक खास ट्रॉफी को जीतने से चूक जाएंगे. ये ट्रॉफी है केरल क्रिकेट लीग की, जिसके फाइनल में संजू की टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने अपनी जगह बना ली.
कई दिनों से जारी केरल क्रिकेट लीग 2025 सीजन के फाइनल की लाइन-अप शुक्रवार 5 सितंबर को तय हो गई. टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल पूरे होने के बाद एरीज कोल्लम सेलर्स और कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई. पहले सेमीफाइनल में कोल्लम ने बिल्कुल एकतरफा अंदाज में त्रिशूर टाइटंस को 10 विकेट से रौंद दिया. टाइटंस की टीम सिर्फ 86 रन पर ढेर हो गई थी और कोल्लम ने 10 ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
वहीं दूसरा सेमीफाइनल टाइगर्स और कालीकट ग्लोबस्टार्स के बीच खेला गया. इस मैच में कोच्चि टाइगर्स ने पहले बैटिंग की. इस मैच में कोच्चि की टीम संजू सैमसन के बिना ही उतरी थी. इस टूर्नामेंट में लगातार विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले सैमसन सेमीफाइनल से पहले ही टीम इंडिया के साथ एशिया कप के लिए दुबई रवाना हो गए थे. मगर टीम को उनकी कमी नहीं खली और निखिल थोट्टथ की 7 छक्कों वाली 64 रन की विस्फोटक पारी के दम पर टीम ने 186 रन बनाए. मुहम्मद आशिक ने भी 10 गेंदों में 31 रन कूट दिए.
इसके जवाब में कालीकट की टीम 171 रन तक ही पहुंच सकी. उसके लिए अखिल स्कारिया ने सिर्फ 37 गेंदों में 72 रन कूट दिए लेकिन ये टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे और कोच्चि ने 15 रन से मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली. बैटिंग में कमाल दिखाने वाले आशिक ने बॉलिंग में भी कमाल किया और सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट लिए.
रविवार 7 सितंबर को होने वाले फाइनल में भी कोच्चि की टीम संजू सैमसन के बिना ही उतरेगी. टीम ने सेमीफाइनल तो संजू के बिना जीता लेकिन फाइनल इतना आसान नहीं होगा. वहीं संजू के हाथ से भी अपनी टीम के लिए ये खिताब जीतने का मौका फिसल गया. वो इस सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने सिर्फ 6 मैच में ही 73 की औसत और 186 के स्ट्राइक रेट से 368 रन कूट दिए थे, जिसमें 30 छक्के और 24 चौके थे. हालांकि, सैमसन की नजरें एशिया कप के रूप में बड़े इनाम पर होंगी, जिसे जीतने में वो अहम भूमिका निभा सकते हैं.