बैम्बू पिट वाइपर सांप ने खेत में काम कर रहे बुजुर्ग को काटा,…- भारत संपर्क
बैम्बू पिट वाइपर सांप ने खेत में काम कर रहे बुजुर्ग को काटा, सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गया पीडि़त बुजुर्ग
कोरबा। जिला अब नाग लोक के रूप में अपनी अलग पहचान बना रहा है। यहां सरीसृपों की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें सांपों की एक अद्भुत और रहस्यमयी दुनिया भी शामिल है। आमतौर पर लोग जहरीले और काले सांपों से ही परिचित होते हैं लेकिन कोरबा में कुछ ऐसे सांप भी पाए जाते हैं, जो छलावे में इतने माहिर होते हैं कि उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल होता है। ये सांप जितने सुंदर दिखते हैं, उतने ही खतरनाक भी होते हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला जिले के अजगरबहार गांव से सामने आया है, जहां खेत में काम कर रहे एक बुजुर्ग को एक रहस्यमयी हरे सांप ने डंस लिया। आमतौर पर लोग ऐसी स्थिति में घबरा जाते हैं लेकिन इस बुजुर्ग ने साहस का परिचय दिया। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए डंसने वाले सांप को एक डिब्बे में बंद किया और सांप समेत जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। फिलहाल बुजुर्ग का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घायल बुजुर्ग के परिजनों ने घटना की सूचना आरसीआरएस संस्था को दी। संस्था के सर्पमित्र अविनाश यादव अपनी टीम अजय और प्रमोद के साथ मौके पर पहुंचे। विशेषज्ञों ने सांप की पहचान बैम्बू पिट वाइपर के रूप में की। यह सांप पत्तों जैसे अपने हरे रंग के कारण आसानी से दिखाई नहीं देता है, इसलिए इसे पत्तों में छिपा रहस्य भी कहा जाता है। बाद में वन विभाग को जानकारी दी गई और दिशा-निर्देश पर इस सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
बॉक्स
बैम्बू पिट वाइपर की खासियत
सर्पमित्र अविनाश यादव ने इस सांप के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैम्बू पिट वाइपर की सबसे बड़ी खासियत इसका अद्भुत छलावरण है। यह गहरे हरे रंग का होता है और इसकी त्वचा पर हल्के धब्बे होते हैं, जो इसे पेड़ की शाखाओं और हरी-भरी झाडिय़ों में पूरी तरह से घुल-मिल जाने में मदद करते हैं। यही कारण है कि आम इंसानों का इनसे सामना कम ही हो पाता है और जब होता है, तो अक्सर देर हो चुकी होती है।