पटना: JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, फंदे से लटका मिला शव,…

0
पटना: JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, फंदे से लटका मिला शव,…
पटना: JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, फंदे से लटका मिला शव, परिवार में पसरा मातम

बिहार पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)

बिहार की राजधानी पटना में JEE (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) की तैयारी करने वाले एक छात्र ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान वेणुगोपाल के रूप में हुई है. मृतक वेणुगोपाल पिछले चार महीनों से पटना में अपने रिश्तेदार के घर रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

मामला पटना के रामनगर रोड नंबर 8B स्थित एक मकान है. मृतक राज्य के अरवल जिले के सोहसा गांव का रहने वाला था. मामले का पता तब चला जब मृतक के पिता उसे लगातार कॉल कर रहे थे, लेकिन उसका फोन नहीं उठ रहा था. बाद में जब भांजे को भेजा गया और खुद पिता पटना पहुंचे तो सूचना मिली कि बेटे ने आत्महत्या कर ली है.

मामले में पुलिस और परिजन ने दरवाजा खोला तो देखा कि वेणुगोपाल का शव गमछे से लटका हुआ था. पुलिस ने लोगों की मदद से शव को फंदे से इतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर कर रही है.

परिवार ने जताया दुख

पिता ने बताया कि वेणुगोपाल से रात को बात हुई थी तब तक सब कुछ सामान्य था, उसे कोई परेशानी नहीं थी. वेणुगोपाल के पिता खेती-किसानी करते हैं. वह उनका इकलौता बेटा था. उसकी एक बहन भी है. पिता ने कहा कि हमने बड़ी उम्मीदों के साथ उसे पटना भेजा गया था ताकि बेहतर भविष्य बना सके. उन्होंने कहा कि परिवार में कोई विवाद नहीं था. उसने किस वजह से ऐसा कदम उठाया है कुछ समझ नहीं आ रहा है. पिता ने कहा उन्हें किसी पर संदेह नहीं है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले में पुलिस छात्र के आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है साथ ही फोन और कमरे की अन्य चीजों की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा. इसके साथ ही छात्र के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. यह दुखद घटना एक बार फिर छात्रों पर बढ़ते मानसिक दबाव और अकेलेपन पर सवाल खड़े करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कानपुर में खुला हुआ अनोखा टाइम बैंक… पैसे से नहीं, समय का होगा लेन-देन, जानें क्या…| भाजपा जिला ग्रामीण की कार्यकारिणी घोषित, 103 सदस्यों को मिली…- भारत संपर्क| अब OTT पर आई राजकुमार राव की गैंग्सटर फिल्म Maalik, बॉक्स ऑफिस पर बुरा रहा था… – भारत संपर्क| रनिंग रूम में हादसा टला, गिरते पंखे से मच्छरदानी ने बचाई…- भारत संपर्क| ’15 लाख दे नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी…’, दो महीने से घर के बाहर कर रह… – भारत संपर्क