पुलिस की सतर्कता से Flipkart का पार्सल चोरी होने से बचा, 40 हजार का सामान बरामद – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
पुलिस की सतर्कता से Flipkart का पार्सल चोरी होने से बचा, 40 हजार का सामान बरामद – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़: रायगढ़ के छाल थाना क्षेत्र में पुलिस की तत्परता से एक बड़ी चोरी होते-होते बच गई। शनिवार शाम घरघोड़ा चौक से एक संदिग्ध ट्रेलर चालक ने Flipkart के लगभग 40,000 रुपये के पार्सल उठा लिए थे, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रेलर और उसके चालक का पता लगाया और पार्सल को सुरक्षित वापस दिला दिया।

क्या हुआ था?

जानकारी के मुताबिक, पूर्णागिरी बस से Flipkart के दो पार्सल घरघोड़ा चौक पर उतारे गए थे। उस समय कंपनी का कोई कर्मचारी वहां मौजूद नहीं था। इसी दौरान, एक ट्रेलर चालक ने मौका पाकर पार्सल की बोरियां अपने वाहन में रख लीं और वहां से निकल गया। जब Flipkart के कर्मचारी किशन टंडन मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने पार्सल गायब पाया और तुरंत इसकी सूचना छाल पुलिस को दी।

पुलिस ने दिखाई तत्परता

सूचना मिलते ही छाल पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। उन्होंने घरघोड़ा चौक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में ट्रेलर वाहन की पहचान हो गई, जिसके बाद पुलिस ने चालक से संपर्क किया। पुलिस के दबाव के चलते चालक ने दोनों पार्सल वापस लौटा दिए।

छाल पुलिस ने दोनों बोरियां सुरक्षित Flipkart के कर्मचारी किशन टंडन को सौंप दीं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की वजह से कंपनी का बड़ा नुकसान होने से बच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिलीप कुमार की एक ‘न’ से चमक उठी थी मिस्र के एक्टर की किस्मत, TV9 के मंच पर… – भारत संपर्क| *25 साल की युवती, शादी का झांसा दे, भगा ले गई थी नाबालिक लड़के को तेलंगाना,…- भारत संपर्क| राष्ट्रीय पोषण माह का विशेष आयोजन – अपोलो हॉस्पिटल्स…- भारत संपर्क| ट्रंप के फैसले ने इस देश को HIV संकट में धकेला, बच्चे हो रहे हैं पीड़ित – भारत संपर्क| सीरीज के बीच बदल जाएगी इंडियन टीम, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे ये 2… – भारत संपर्क