Bihar Best Engineering Colleges: बीटेक के लिए बेस्ट है बिहार का ये काॅलेज, 41…

0
Bihar Best Engineering Colleges: बीटेक के लिए बेस्ट है बिहार का ये काॅलेज, 41…
Bihar Best Engineering Colleges: बीटेक के लिए बेस्ट है बिहार का ये काॅलेज, 41 लाख रुपए सैलरी वाली मिलती है जाॅब

एडमिशन जेईई मेन्स स्कोर के जरिए होता है. Image Credit source: NIT Patna

NIT Patna Placement 2024-25 : इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. बिहार के पटना स्थित एनआईटी पटना अच्छा काॅलेज विकल्प हो सकता है. ये काॅलेज अपनी पढ़ाई और अच्छे प्लेसमेंट के लिए देश भर में जाना जाता है. 2024-25 के प्लेसमेंट में अधिकतम सालाना पैकेज 41 लाख रुपए से अधिक दर्ज किया गया है. यहां पर दाखिला जेईई मेन्स स्कोर और रैंक के आधार पर काउंसलिंग के जरिए होता है.

एनआईटी पटना प्लेसमेंट 2025

2024-25 सेशन में एनआईटी पटना के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी आई. इस बार कैंपस प्लेसमेंट में सबसे ज्यादा पैकेज 41.37 लाख रुपए का रहा. एवरेज पैकेज 9.54 लाख रुपये तक पहुंचा. खास बात यह रही कि कंप्यूटर साइंस ब्रांच में बीटेक और एमटेक के सभी छात्रों का 100% प्लेसमेंट हो गया.

गूगल और अमेजन ने दी छात्रों को जाॅब

कुल 683 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 569 को जॉब ऑफर मिला. यानी करीब 83.3% छात्रों का सेलेक्शन हुआ. इस बार गूगल इंडिया, अमेजन इंडिया, एटलैशियन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन, ओरेकल, सैमसंग R&D, इंफोएज, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, एचएसबीसी टेक्नोलॉजी, पब्लिसिस सेपिएंट जैसी देश-विदेश की बड़ी कंपनियां एनआईटी पटना कैंपस प्लेसमेंट में शामिल हुई थी.प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. अजय कुमार के मुताबिक, नए सेशन 2025-26 के लिए प्री-प्लेसमेंट प्रक्रिया अगस्त से ही शुरू हो चुकी है. छात्र अब प्लेसमेंट सेल में रजिस्ट्रेशन कर कंपनियों के इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं.

लैटरल एंट्री से मिलेगा सीधा मौका

बिहार सरकार ने लैटरल एंट्री की सुविधा भी दी है. यानी, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने वाले छात्र सीधे BTech के दूसरे या तीसरे वर्ष में एडमिशन ले सकते हैं. सत्र 2023-24 में इस प्रक्रिया से 3,733 छात्रों ने एडमिशन लिया, जिनमें से 2,572 BTech और 1,161 पॉलिटेक्निक में शामिल हुए. इसके लिए BCECE द्वारा परीक्षा कराई जाती है.

कॉलेज और सीटों की संख्या

सेशन 2024-25 में B.Tech की 12,280 सीटें, पॉलिटेक्निक की 13,912 सीटें और M.Tech की 386 सीटों के लिए काउंसलिंग चल रही है. राज्य में फिलहाल 70 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, जिनमें 52 सरकारी, 20 निजी और एक पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप वाला है. इनमें IIT पटना, NIT पटना, IIIT भागलपुर और मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जैसे संस्थान प्रमुख हैं.

ये भी पढ़ें – NIRF Ranking छात्रों के लिए कितनी है महत्वपूर्ण?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अंडे से दूध तक, घर में यूज होने वाली 10 चीजों में ऐसे पता करें मिलावट| वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन बिलासपुर की पहली बैठक आयोजित, आगामी…- भारत संपर्क| दिलीप कुमार की एक ‘न’ से चमक उठी थी मिस्र के एक्टर की किस्मत, TV9 के मंच पर… – भारत संपर्क| *25 साल की युवती, शादी का झांसा दे, भगा ले गई थी नाबालिक लड़के को तेलंगाना,…- भारत संपर्क| राष्ट्रीय पोषण माह का विशेष आयोजन – अपोलो हॉस्पिटल्स…- भारत संपर्क