PKL 12: बेंगलुरु को लगातार 3 हार के बाद मिली पहली जीत, गुजरात ने भी खोला अप… – भारत संपर्क

0
PKL 12: बेंगलुरु को लगातार 3 हार के बाद मिली पहली जीत, गुजरात ने भी खोला अप… – भारत संपर्क

बेंगलुरु ने पटना को हरायाImage Credit source: PKL
प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में आखिरकार दो और टीमों का खाता खुल गया. इस सीजन में खराब शुरुआत करने वाली बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जायंट्स ने एक ही दिन अपनी पहली जीत दर्ज की. विशाखापट्टनम में शनिवार 6 सितंबर को खेले गए मुकाबलों में गुजरात ने तमिल थलाइवाज को रोमांचक मुकाबले में 37-28 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. वहीं बेंगलुरु ने पटना पाइरेट्स को 8 पॉइंट्स के अंतर से हराते हुए 4 मैच में पहली जीत दर्ज की. वहीं पटना को लगातार तीसरी हार मिली और वो इकलौती टीम है, जिसका खाता नहीं खुल पाया.
विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में सीजन के 17वें मैच में बेंगलुरु का सामना तीन बार की चैंपियन पटना से हुआ. इस सीजन में अपने शुरुआती तीनों मैच हारने वाली बेंगलुरु को हर हाल में जीत की जरूरत थी और इस मैच में उसका अटैक और डिफेंस एक साथ दमदार साबित हुआ. अलीरेजा मीरजैन (10) और आशीष मलिक (8) के बेहतरीन खेल के दम पर बेंगलुरु ने पटना को 38-30 से हरा दिया.

डिफेंस के दम पर जीता गुजरात
वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में भी पॉइंट्स टेबल में निचेल पायदान पर मौजूद दोनों टीम टकराईं. बस फर्क ये था कि तमिल थलाइवाज ने जीत का स्वाद पहले ही चख लिया था, जबकि गुजरात जायंट्स को पहली जीत की तलाश थी. इस बार उसे ये जीत मिल ही गई और इसके हीरो रहे नितिन तव, जिन्होंने 3 सुपर टैकल के दम पर 8 पॉइंट बटोरे और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
गुजरात ने इस मुकाबले में अपने मजबूत डिफेंस की मदद से 25 मिनट तक खुद को ऑल आउट से बचाया. इसके बाद डिफेंस ने ही थलाइवाज के अटैक को पस्त करते हुए उन्हें ऑलआउट कर दिया. इस तरह टीम ने इस सीजन में 3 मैच में पहली जीत हासिल की.
पलटन पहले स्थान पर
इस तरह लीग के दूसरे हफ्ते में 18 मैच पूरे होने के बाद 12 में से 11 टीमों को कम से कम एक-एक जीत नसीब हो ही गई. सिर्फ पटना पाइरेट्स ही अभी तक खाली हाथ है, जिसको तीनों मुकाबलों में हार मिली और पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. पहले स्थान पर 4 मैच में 3 जीत और 6 पॉइंट्स के साथ पुनेरी पलटन पहले स्थान पर है. वहीं यू-मुम्बा के भी इतनी ही जीत और इतने ही पॉइंट्स हैं लेकिन पॉइंट्स डिफरेंस के आधार पर पलटन पहले स्थान पर है. तीसरे नंबर पर 2 मैच में 2 जीत के साथ दबंग दिल्ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूस पर नए बैन लगाने की तैयारी में अमेरिका…टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप का बड़ा ऐलान – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फूटा सलमान खान का गुस्सा, खाने की बर्बादी पर लगाई… – भारत संपर्क| W,W,W… फाइनल में पाकिस्तानी बॉलर की हैट्रिक, Asia Cup से पहले अफगानिस्तान… – भारत संपर्क| विधायक सुशांत के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों को…- भारत संपर्क| जीएसटी के बदलावों से आम आदमी की बचत और देश में खपत दोनों…- भारत संपर्क