क्रिकेट खिलाडिय़ों का चयन 7 सितंबर को- भारत संपर्क

0

क्रिकेट खिलाडिय़ों का चयन 7 सितंबर को

कोरबा। सीनियर वर्ग समेत अंडर-23, अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए खिलाडिय़ों का चयन एचटीपीपी कोरबा पश्चिम के लाल मैदान में 7 सितंबर को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
चयनित खिलाडिय़ों को क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई, सीएससीएस और केडीसीए के टूर्नामेंट, ट्रेनिंग कैंप व सेलेक्शन मैच में खेल प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। चयनकर्ताओं व छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड आब्जर्वर की देखरेख में खिलाड़ी ट्रायल देंगे। इस मौके पर प्रदेश क्रिकेट संघ से पर्यवेक्षक राजेश शुक्ला, केडीसीए से विशेष पर्यवेक्षक मोती पटेल, चयनकर्ता विशाल दुबे, भूपेंद्र भूषण, मो.वसीम, अजय राय, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अखिलेश मणि तिवारी, कोषाध्यक्ष छतलाल यादव, सह सचिव जीत सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी रतन भारिया, बलबीर सिंह, प्रेम साहू उपस्थित रहेंगे। खिलाडिय़ों का टीम में चयन उनके क्रिकेट कौशल बैटिंग, बॉलिंग, विकेट कीपिंग, फील्डिंग व फिजिकल टेस्ट के आधार पर लिया जाएगा। अंतिम 20 सदस्यीय जिला टीम का चयन सेलेक्शन मैच के आधार पर किया जाएगा। आयु से संबंधित जरूरी दस्तावेज लाना होगा। अंडर 19 खिलाडिय़ों के लिए कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2007 और अंडर 23 के लिए कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2003 है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म व शुल्क, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल मार्कशीट की फोटो कॉपी, बैंक पासबुक, पैन कार्ड की फोटो कॉपी, नवीन पासपोर्ट कलर फोटो लाना होगा। दूसरे जिले से ट्रांसफर खिलाडिय़ों को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट, क्रिकेट गणवेश व किट के साथ उपस्थित होना होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इस परिवार ने गन्ने का जूस निकालने के लिए बैठाया अलग लेवल का जुगाड़,…| दिल्ली में दो दिन बरसेंगे बादल, उत्तराखंड में येलो अलर्ट… पंजाब सहित 10 र… – भारत संपर्क| NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा! आपस में भिड़े पूर्व विधायक और संजीव…| रायगढ़ में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| स्टूडेंट्स को फॉलो करना चाहिए ये स्मार्ट मॉर्निंग रूटीन, रहेंगे दूसरों से आगे