MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी के घर में घुसे नकाबपोश, CCTV के तार काटे – भारत संपर्क

0
MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी के घर में घुसे नकाबपोश, CCTV के तार काटे – भारत संपर्क

जीतू पटवारी. (फाइल फोटो)
इंदौर के बिजलपुर इलाके में शुक्रवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर पर धावा बोला. चोर करीब ढाई घंटे तक इलाके में सक्रिय रहे. उन्होंने जीतू पटवारी के घर के अलावा नगर पंचायत अधिकारी, बिजली कंपनी इंजीनियर और एक कारोबारी के घर को भी निशाना बनाया.
दरअसल इंदौर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर में चोर घुसे. चार से पांच अज्ञात बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया है. यह घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित बिजलपुर के निवास पर हुई. फिलहाल पुलिस द्वारा सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है. बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही उनके घर के पास मौजूद दो और घरों को चोरों ने निशाना बनाया. घटना को अंजाम देने आए आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए.

जीतू पटवारी के घर में चोरी
घटना रात करीब 2:15 बजे की है. बदमाश टामी और कटर लेकर पहुंचे और पटवारी के घर की जाली काटकर भीतर घुस गए. परिसर में बने पटवारी के कार्यालय में उन्होंने घुसकर दराज और लाकर खंगाले. हालांकि, उन्हें कोई कीमती सामान हाथ नहीं लगा. यहां तक कि ऑफिस में रखा फोन और एटीएम कार्ड भी नहीं उठाया.
अन्य घरों में भी की सेंधमारी
यहां कीमती सामान न मिलने पर बदमाश नजदीकी घरों में घुसे. इनमें पुनासा नगर पंचायत के सीएमओ राजकुमार ठाकुर, बिजली कंपनी के इंजीनियर नरेंद्र दुबे और कारोबारी संकेत आर्य का घर शामिल है. बदमाश आधे घंटे तक घरों में रहे, लेकिन अचानक संकेत आर्य के जाग जाने और ललकारने पर फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश कैद
जीतू पटवारी के पीए अमित शर्मा के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में पांच बदमाश दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथों में टामी और औजार थे. पुलिस का कहना है कि वारदात बाग-टांडा गिरोह की हो सकती है. मौके पर फोरेंसिक टीम और खोजी कुत्ते भी जांच के लिए बुलाए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Vacancy 2025: एलआईसी में निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट 24 सितंबर तक करें अप्लाई,…| Viral Video: इस परिवार ने गन्ने का जूस निकालने के लिए बैठाया अलग लेवल का जुगाड़,…| दिल्ली में दो दिन बरसेंगे बादल, उत्तराखंड में येलो अलर्ट… पंजाब सहित 10 र… – भारत संपर्क| NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा! आपस में भिड़े पूर्व विधायक और संजीव…| रायगढ़ में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …