W,W,W… फाइनल में पाकिस्तानी बॉलर की हैट्रिक, Asia Cup से पहले अफगानिस्तान… – भारत संपर्क

0
W,W,W… फाइनल में पाकिस्तानी बॉलर की हैट्रिक, Asia Cup से पहले अफगानिस्तान… – भारत संपर्क

नवाज हैट्रिक लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी हैंImage Credit source: Getty Images
एशिया कप 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने अपनी स्पिन का कहर बरपा दिया. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 ट्राई-नेशन सीरीज के फाइनल में बाएं हाथ के स्पिनर नवाज ने हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया. नवाज ने इस मैच में अपनी शुरुआती 7 गेंदों में ही ये हैट्रिक ली और अफगानिस्तानी बल्लेबाजी को घुटनों पर ले आए. इसके साथ ही वो टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज भी बन गए. इसके दम पर पाकिस्तान ने 75 रन से मैच जीतते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में मेजबान UAE, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप की तैयारियों के लिए टी20 सीरीज खेली जा रही थी. रविवार 7 दिसंबर को शारजाह में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच इसका फाइनल खेला गया, जिसमें पहले तो पाकिस्तान ने किसी तरह मुकाबले लायक स्कोर बनाया और फिर नवाज ने अपनी स्पिन के जाल में एक-एक कर अफगानिस्तानी बल्लेबाजों को फंसा दिया.

हैट्रिक लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी
इस टूर्नामेंट में लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे नवाज ने फाइनल में भी यही सिलसिला जारी रखा. छठे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए नवाज ने शुरुआती 4 गेंदों में सिर्फ 1 रन दिया और फिर आखिरी 2 गेंदों पर लगातार 2 विकेट झटक लिए. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर दरविश रसूली को आउट किया और फिर अगली गेंद पर अज्मतुल्लाह ओमरजाई को पवेलियन लौटा दिया. ऐसे में वो हैट्रिक के करीब थे और अगले ओवर में जब बॉलिंग के लिए आए तो उनके सामने ये कमाल करने का मौका था.

MOHAMMAD NAWAZ HAT-TRICK 🤯pic.twitter.com/bLqBZZuFcj
— PCT Replays 2.0 (@ReplaysPCT) September 7, 2025

8वें ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद हैरिस ने इब्राहिम जादरान को स्टंप आउट कर दिया और इसके साथ ही नवाज ने अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए इतिहास रच दिया. नवाज टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए. इससे पहले फहीम अशरफ (2017) और मोहम्मद हसनैन (2019) ने पाकिस्तान के लिए हैट्रिक ली थी. संयोग से इन दोनों ने ही श्रीलंका के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी.
पहली बार लिए 5 विकेट
नवाज हैट्रिक से ही संतुष्ट नहीं हुए और अगली 3 गेंदों के अंदर अपना चौथा विकेट भी ले लिया. इस तरह शुरुआती 2 ओवर में नवाज ने सिर्फ 1 रन देते हुए 4 विकेट झटक लिए थे. पाकिस्तानी स्पिनर ने अपने स्पैल का अंत भी विकेट के साथ किया. मैच के अपने आखिरी ओवर में नवाज ने अफगानिस्तानी कप्तान राशिद खान को आउट कर मैच में 5 विकेट पूरे किए. अपने 4 ओवर में नवाज ने 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. ये पहला मौका था, जब उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक पारी में 5 विकेट हासिल किए.
पाकिस्तान ने जीती सीरीज
इससे पहले पाकिस्तान ने फाइनल में अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 142 रन का लक्ष्य रखा था. पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और 72 रन तक ही टीम के 5 विकेट गिर गए थे. ऐसे वक्त में नवाज (25) ने ही बैटिंग में भी कमाल दिखाया और पारी को संभाला. पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने पहले तो कप्तान सलमान आगा के साथ 40 रन की साझेदारी की और फिर टीम को मुकाबले लायक स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद नवाज ने 5 विकेट लेकर अफगानिस्तानी टीम को तहस-नहस कर दिया. अफगानिस्तान अपने पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 15.5 ओवर में सिर्फ 66 रन पर ढेर हो गई. नवाज के अलावा अबरार अहमद और सूफियान मुकीम ने भी 2-2 विकेट लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Vacancy 2025: एलआईसी में निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट 24 सितंबर तक करें अप्लाई,…| Viral Video: इस परिवार ने गन्ने का जूस निकालने के लिए बैठाया अलग लेवल का जुगाड़,…| दिल्ली में दो दिन बरसेंगे बादल, उत्तराखंड में येलो अलर्ट… पंजाब सहित 10 र… – भारत संपर्क| NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा! आपस में भिड़े पूर्व विधायक और संजीव…| रायगढ़ में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …