अवैध शराब पर तखतपुर और पचपेड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन…- भारत संपर्क


बिलासपुर। जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को तखतपुर और पचपेड़ी थाना पुलिस ने अलग-अलग दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 20 लीटर से अधिक हाथ भट्ठी की कच्ची महुआ शराब और 37 पाव देसी मदिरा जप्त की गई।
तखतपुर थाना क्षेत्र की कार्रवाई
तखतपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम परसाकापा धनकर प्लॉट के पास एक युवक अवैध शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर भरत पाली उर्फ राजा (22 वर्ष), पिता शोभित राम पाली, निवासी ग्राम चुलघट को गिरफ्तार किया। उसके पास से सफेद रंग की 15 लीटर क्षमता वाली जेरिकेन में भरे हुए करीब 11 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 2200 रुपये) जप्त की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।

पचपेड़ी थाना क्षेत्र की कार्रवाई
इसी तरह पचपेड़ी पुलिस ने ग्राम मचहा और अमलडीहा में रेड की। यहां अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को पकड़ा गया।
रोशनलाल पटेल (50 वर्ष), पिता ताहूत पटेल, निवासी ग्राम मचहा के पास से 37 पाव देसी मदिरा बरामद की गई।
मोहन पटेल (50 वर्ष), पिता घासी राम पटेल, निवासी ग्राम अमलडीहा के कब्जे से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस की सख्ती जारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने जिले में नशे और अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में तखतपुर और पचपेड़ी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी और तेज किया जाएगा।