तेज धमाके के लिए स्पेशल केमिकल, मालिक मैनेजर्स को थी जानकारी… हरदा ब्लास्… – भारत संपर्क

0
तेज धमाके के लिए स्पेशल केमिकल, मालिक मैनेजर्स को थी जानकारी… हरदा ब्लास्… – भारत संपर्क

हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट
मध्य प्रदेश के हरदा के बैरागढ में 6 फरवरी को सुबह 11:30 बजे जोरदार धमाका हो गया, धमाके की गू्ंज 40 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. भीषण ब्लास्ट में अभी तक 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज फिलहाल हरदा, भोपाल और इंदौर की हॉस्पिटल में किया जा रहा है. पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने के बाद फैक्ट्री के दोनों मैनेजर अमन और आशीष मौके से फरार हो गए थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पूछताछ में एक-एक करके कई राज सामने आ रहे हैं जिसमें एक स्पेशल केमिकल पटाखों में मिलाने की बात भी सामने आई है.
हरदा के खीपुरा के रहने वाले अमन और आशीष राजू अग्रवाल की पटाखा फैक्ट्री में पिछले करीब 10 साल से कारोबार संभालते थे. कंपनी में पूरा काम और मजदूरों की देख-रेख करना और विशेष केमिकल का ध्यान रखने का काम इन्हें ही सौंपा गया था. घटना वाले दिन दोनों मैनेजर फैक्ट्री गए थे लेकिन घटना के दौरान मौका देखते ही फैक्ट्री से गायब हो गए थे.
अब तक 5 गिरफ्तार
एडिशनल एसपी राजेश्वरी महोबिया ने पुलिस कंट्रोल रूम में आज मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि पटाखा फैक्ट्री धमाके के मामले में 6 तारीख को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं तमखाने भाइयों से लगातार पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद दो मैनेजर के नाम सामने आए. पुलिस ने दबिश के बाद आरोपी मैनेजर अमन और आशीष को भी गिरफ्तार कर लिया है.
15 दिन का डिमांड
पटाखा फैक्ट्री मालिक सोमेश अग्रवाल को शनिवार को हरदा जिला न्यायालय में पेश किया गया. पेश करने के बाद में न्यायालय ने उसे 15 फरवरी तक रिमांड पर भेज दिया है. पटाखा बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले केमिकल के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
विशेष केमिकल करते थे यूज
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पटाखों में तेज धमाके की आवाज पैदा करने के लिए बारूद में विशेष केमिकल मिलाया जाता था. जिससे सुतली बम फूटने के दौरान तेज आवाज करता था. तेज धमाके वाले सुतली बम की बाजार में अच्छी खासी डिमांड है. बताया जा रहा है कि विशेष केमिकल की जानकारी सिर्फ मालिक और मैनेजर्स के पास ही होती थी. इसके अलावा किसी और को कोई जानकारी नहीं थी.
70.75 लाख रुपये राहत राशि
पटाका फैक्ट्री धमाके के पीड़ित परिवारों को शनिवार तक राहत राशि के रूप में 70,75,000 का वितरण उनके बैंक खातों में किया चुका है. जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को चिकित्सकीय सहायता, आश्रय व्यवस्था, खाद्यान्न वितरण और अन्य आवश्यक सुविधायें निरंतर उपलब्ध कराई जा रही हैं. सर्वे कार्य से कोई भी प्रभावित व्यक्ति असंतुष्ट हो, तो वह जिला प्रशासन से इन नंबर्स पर 9329330118 / 07577-223955 कॉन्टैक्ट किया जा सकता है.
इनपुट- आदित्य सिंह / हरदा.
और पढ़ें: आंख की चोट, ऑपरेशन का दर्द, फिर भी पत्नी ने बताया अरुण योगीराज ने कैसे गढ़ी रामलला की मूर्ति?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिस एक आतंकी संगठन से डरता है चीन, उस ETIM की पूरी कुंडली – भारत संपर्क| Ujjain Mahakal: महाकाल के शिवलिंग से गिरा भांग का मुखौटा, क्या आने वाली है … – भारत संपर्क| रायगढ़ में आधी रात नियमों को ताक पर रखकर शहर में दौड़ रहे भारी वाहनें, करोड़ों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…