‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…

0
‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…
'मैं ADG बोल रहा हूं'... फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते 'नजराना', बिहार पुलिस ने पकड़ा

कॉन्सेप्ट इमेज.

बिहार की राजधानी पटना में एक युवक फर्जी IPS बनकर लोगों से ठगी करता था. फुलवारी शरीफ पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान असरार अहमद के रूप में हुई है. आरोपी फुलवारी शराीफ का रहने वाला है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने आरोपी को दबोचा. आरोपी लोगों को कहता था कि वो ADG रैंक का अधिकारी है और फिर ठगी करता था.

आरोपी लोगों से ये दावा करता था कि उसकी तैनाती पुलिस मुख्यालय में है. इतना ही आरोपी जमीन विवाद जैसे मामलों में हस्तक्षेप करता था और लोगों को धमकी देता था. आरोपी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी असरार अहमद मोबाइल और ईमेल के माध्यम से लोगों को ठगने का काम कर रहा था.

आधा दर्जन से अधिक लोगों से की ठगी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी विशेष तौर उन मामलों में अधिकारियों को फोन करता और अपनी धौंस दिखाता था, जो मामले जमीन विवाद से जुड़े होते थे. असरार अहमद ने फर्जी IPS बनकर आधा दर्जन से अधिक लोगों की ठगी की. उसके द्वारा ठगी का शिकार हुए लोगों में एक सरकारी कर्मचारी भी शामिल है. आरोपी असरार अहमद खुद को ADG रैंक का अधिकारी बताकर लोगों को डराता और धमकी देता. फिर वो लोगों से ठगी करता था.

पुलिस ठगी के नेटवर्क के बारे में लगा रही पता

फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. आरोपी से पूछताछ के बाद उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब उसके ठगी के नेटवर्क के बारे में पता लगा रही है. साथ ही पुलिस संभावित पीड़ितों की जानकारी जुटाने में भी लगी हुई है. पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:- मॉरीशस की बोली ही नहीं DNA में भी पूर्वांचली, 55% यूपी-बिहार के दलितों का कब्जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहने… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क| अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो आरोपी पकड़े गए — भारत संपर्क| अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना से निर्माण श्रमिकों के बच्चों के…- भारत संपर्क