NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…

0
NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…
NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं... अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा तय, आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी

दिल्ली हाईकोर्ट अब 18 सितंबर को करेगा मामले की सुनवाईImage Credit source: Getty image

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) यंग प्रोफेशल (लीगल) प्रक्रिया से जुड़ा मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है. अब हाईकोर्ट ही तय करेगा कि इस पद के लिए भर्ती CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं. दिल्ली हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को होनी है. हालांकि NHAI ने भी अपने फैसले पर विचार करने की बात कही है. इसके साथ ही NHAI ने यंग प्रोफेशल (लीगल) भर्ती के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है. पहले 10 सितंबर अंतिम तारीख थी अब 25 सितंबर तक आवेदन किया जा सकेगा.

आइए विस्तार से पूरा मामला समझते हैं? समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर क्यों यंग प्रोफेशल (लीगल) पदों पर भर्ती के लिए CLAT PG स्कोर की पात्रता को अदालत में क्यों चुनौती दी गई है.

NHAI को चाहिए 44 वकील, 2022 CLAT PG का स्कोर मान्य

NHAI को 44 वकील चाहिए. इसके लिए NHAI ने 11 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें 44 यंग प्रोफेशनल (लीगल) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. NHAI ने स्पष्ट किया था कि इस पद के लिए नेशनल लॉ स्कूल समेत मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से लॉ ग्रेजुएट पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं. साथ ही NHAI ने कहा था कि इन पदों पर चयनसाल 2022 CLAT-PG स्कोर के आधार पर होगा.

‘CLAT-PG एंट्रेंस एग्जाम तो कैसे चयन का आधार’

NHAI की तरफ से यंग प्रोफेशनल्स (लीगल) पदों पर भर्ती के लिए CLAT-PG स्कोर को आधार बनाने के फैसले को एक वकील से दिल्ली हाईकोर्ट में अपील दायर की थी. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि CLAT-PG एक एंट्रेंस टेस्ट है, जो लॉ में दाखिला के लिए कराया जाता है, इसके आधार पर कैसे नौकरी दी जा सकती है. साथ ही याचिकाकर्ता ने साल 2022 CLAT-PG स्कोर काे आधार बनाने के फैसले पर भी आपत्ति जताई है.

याचिकाकर्ता ने कहा है कि भर्ती के लिए साल 2022 CLAT-PG स्कोर को आधार बनाया गया है. इस फैसले से भर्ती केवल उन अभ्यर्थियाें के लिए सीमित हो गई है, जिन्होंने साल 2022 में ये परीक्षा दी थी. ऐसे में अन्य लॉ ग्रेजुएट्स और प्रैक्टिस कर रहे वकीलों को दरकिनार किया गया है.

18 सितंबर को मामले की सुनवाई

NHAI यंग प्रोफेशनल्स (लीगल) पदों पर भर्ती का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है. दिल्ली हाईकोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई 18 सितंबर को होनी है. यानी 18 सितंबर को ये तय होगा कि यंग प्रोफेशनल्स (लीगल) पदों पर भर्ती CLAT PG 2022 स्कोर के आधार पर होगी या नहीं. हालांकि NHAI इस पर विचार करने की बात कह चुका है.

ये भी पढ़ें-UPSSSC PET 2025 रिजल्ट 3 साल तक होगा मान्य, क्यों लिया गया ये फैसला? क्या स्कोर बढ़ाने के लिए दोबारा दे सकते हैं एग्जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहने… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क| अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो आरोपी पकड़े गए — भारत संपर्क| अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना से निर्माण श्रमिकों के बच्चों के…- भारत संपर्क