SSC CGL 2025 Exam: देश के 129 शहरों में होगी परीक्षा, 28 लाख से अधिक अभ्यर्थी…


SSC CGL 2025 एग्जाम 12 से 26 सितंबर तक हाेगा Image Credit source: SSC
SSC CGL 2025 Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) 2025 एग्जाम का काउंट डाउन शुरू हो गया है. आयाेग की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार 12 से 26 सितंबर तक SSC CGL 2025 Exam का आयोजन होना है. इसी कड़ी में आयोग ने नकलविहीन और पारदर्शी एग्जाम आयोजित कराने को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिसके तहत आयोग देशभर के 129 शहरों में SSC CGL 2025 एग्जाम का आयोजन करने जा रहा है.
आइए जानते हैं कि SSC CGL 2025 एग्जाम को लेकर आयोग की तैयारियां क्या हैं. कितने पदों पर भर्ती के लिए ये एग्जाम आयोजित किया जा रहा है?
14,582 पदों पर होनी है भर्ती, पहले 13 अगस्त को था एग्जाम
SSC CGL 2025 एग्जाम का आयोजन 14,582 पदों पर भर्ती के लिए हो रहा है. पूर्व में ये SSC CGL 2025 एग्जाम 13 अगस्त से होना था, लेकिन 24 जुलाई से एक अगस्त तक संपन्न हुुए फेस 13 एग्जाम में गड़बड़ी की शिकायत के बाद आयोग ने CGL 2025 एग्जाम को स्थगित कर दिया था. अब दोबारा से ये एग्जाम आयोजित किया जाना है.
एक पाली में होगा एग्जाम, 260 परीक्षा केंद्र बनाए गए
SSC CGL 2025 एग्जाम एक पाली में सीबीटी मोड में होगा. इससे पूर्व तक SSC CGL एग्जाम दो पालियों में होता था, लेकिन आयोग ने इस बार बदलाव करते हुए एक पाली में ही SSC CGL 2025 एग्जाम आयोजित कराने का फैसला लिया है, जिसके तहत 12 से 26 सितंबर तक एक पाली में ही देश के 129 शहरों में बने 260 परीक्षा केंद्रों में SSC CGL 2025 एग्जाम का आयोजन किया जाएगा.
28,14,604 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
आयोग ने कहा है कि SSC CGL 2025 एग्जाम के लिए 28,14,604 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिनकी सिटी स्लीप और एडमिड कार्ड जारी कर दिए गए हैं. आयोग ने कहा है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चुने गए विकल्पों के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं, जिसमें 93 फीसदी अभ्यर्थियों को उनकी पहली/दूसरी/तीसरी पसंद का परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है. बाकी बचे हुए अभ्यर्थियों को उनके घर के पास के परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं. मसलन, उनके घर से परीक्षा केंद्र की औसत दूरी लगभग 168 किलोमीटर है.
असल में आयोग ने पूर्व में ही स्पष्ट किया था कि अब से अभ्यर्थियों को उनके घर से 100 KM की दूरी पर ही परीक्षा केंद्र आंवटित किए जाएंगे. इसकी शुरुआत SSC CGL 2025 एग्जाम से होगी, जिसमें 90 फीसदी अभ्यर्थियों को उनके घर से 100 KM की दूरी पर परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे. बाकी अभ्यर्थियों को भी जल्द ही उनके घर के पास परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे. असल में आयोग पूर्व तक अभ्यर्थियों को घर से 500 KM दूर तक परीक्षा केंद्र आवंटित करता था, जिसको लेकर अभ्यर्थी अपनी नाराजगी जता चुके हैं.
ये भी पढ़ें-SSC CGL Exam Current Affairs: इंडिया ने 2025 एशिया कप हॉकी में किस देश को फाइनल में हराया? आज करेंट अफेयर्स में जानें ऐसे सवालों के जवाब