सूर्यकुमार यादव छोड़िए, UAE के कप्तान ने भी पाकिस्तान को दिया बड़ा पैगाम, ट… – भारत संपर्क

0
सूर्यकुमार यादव छोड़िए, UAE के कप्तान ने भी पाकिस्तान को दिया बड़ा पैगाम, ट… – भारत संपर्क

UAE के कप्तान का पाकिस्तान को पैगाम (Photo: PTI/Francois Nel/Getty Images)
टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में धमाकेदार आगाज किया. उसने UAE के खिलाफ अपना पहला मैच में तूफानी अंदाज में जीता. 93 गेंद बाकी रहते मुकाबले को नतीजे तक पहुंचाने वाली अपनी टीम से भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव बेहद खुश नजर आए. उन्होंने उस कामयाबी पर अपनी टीम का तो ढिंढोरा पीटा ही. साथ ही पाकिस्तान को भी खुली चुनौती दे दी. लेकिन, बड़ी बात ये रही कि पाकिस्तान को भारत से आगाह करने वाले सिर्फ उसके कप्तान सूर्यकुमार यादव ही नहीं रहे. बल्कि UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम ने भी बातों ही बातों में पाकिस्तान को टीम इंडिया से सावधान किया है.
हम उतावले हैं, बेताब हैं, तैयार हैं- सूर्यकुमार यादव
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को होना है. ऐसे में UAE को हराने के बाद उस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव से सवाल हुआ. उनसे पूछा गया कि वो पाकिस्तान को क्या पैगाम देना चाहेंगे? इस पर भारतीय कप्तान ने कहा कि हम उत्साहित है. हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने को बेताब है. और हम उस महामुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

UAE के कप्तान ने भारत का किया गुणगान, पाकिस्तान को सावधान
अब सूर्यकुमार यादव को तो जो कहना था, सो उन्होंने कह दिया. लेकिन, उसके बाद UAE के कप्तान ने पाकिस्तान तक जो अपना पैगाम टीम इंडिया को लेकर पहुंचाया, वो और भी गजब रहा. UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम ने भारत से हार के बाद ये बताते हुए पाकिस्तान को सावधान किया कि टीम इंडिया क्यों है नंबर 1 टीम?
UAE के कप्तान ने कहा हम ये दावे से कह सकते हैं कि भारत की टीम शानदार है. जिसकी बॉलिंग बेहतरीन है. वो हरेक बल्लेबाज के लिए अलग प्लान तैयार करती है और उसे मैदान पर अमलीजामा पहनाती है. यही वजह है कि ये टीम नंबर 1 है.
कितना समझा पाकिस्तान, 14 सितंबर को चलेगा पता
टीम इंडिया ICC T20I रैंकिंग में तो नंबर वन टीम है. लेकिन क्यों है ये मुहम्मद वसीम ने बता दिया? पाकिस्तान के लिए UAE के कप्तान की ये बातें सावधान करने वाली है. अब वो कितना सतर्क होते हैं, ये तो 14 सितंबर को ही पता चलेगा, जब भारत से दुबई के मैदान पर उसका मुकाबला होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क