एकतरफा प्यार में युवक ने युवती को पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाई,…- भारत संपर्क

0
एकतरफा प्यार में युवक ने युवती को पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाई,…- भारत संपर्क






बिलासपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहाँ एक शादीशुदा युवक ने एकतरफा प्यार में युवती को जिंदा जलाने की कोशिश की। आरोपी संजू ठाकुर (25), जो गांधी चौक आवास पारा का निवासी है, शादी से पहले युवती से प्रेम संबंध में था, लेकिन युवती ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था। इसका बदला लेने के लिए उसने युवती पर जानलेवा हमला किया।

बुधवार को रात 8:30 बजे युवती अपने भाई के साथ व्यापार विहार स्थित आईसीआईसीआई बैंक के नीचे अपनी दुकान में बैठी थी। इसी दौरान संजू ठाकुर अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और युवती से बदसलूकी करने लगा। मौजूद लोगों ने दोनों को खदेड़ दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद संजू फिर लौटा और हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर युवती से विवाद करने लगा। विरोध करने पर संजू ने युवती पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी।

आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत आग बुझाई और युवती को बचाया। इस हमले में युवती की हथेली झुलस गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को इलाज हेतु अस्पताल भेजा। देर रात तक पुलिस ने आरोपी संजू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कुनकुरी के कांग्रेसी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील के खिलाफ अग्रवाल समाज का…- भारत संपर्क| लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क| कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क