एकतरफा प्यार में युवक ने युवती को पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाई,…- भारत संपर्क



बिलासपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहाँ एक शादीशुदा युवक ने एकतरफा प्यार में युवती को जिंदा जलाने की कोशिश की। आरोपी संजू ठाकुर (25), जो गांधी चौक आवास पारा का निवासी है, शादी से पहले युवती से प्रेम संबंध में था, लेकिन युवती ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था। इसका बदला लेने के लिए उसने युवती पर जानलेवा हमला किया।
बुधवार को रात 8:30 बजे युवती अपने भाई के साथ व्यापार विहार स्थित आईसीआईसीआई बैंक के नीचे अपनी दुकान में बैठी थी। इसी दौरान संजू ठाकुर अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और युवती से बदसलूकी करने लगा। मौजूद लोगों ने दोनों को खदेड़ दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद संजू फिर लौटा और हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर युवती से विवाद करने लगा। विरोध करने पर संजू ने युवती पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी।
आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत आग बुझाई और युवती को बचाया। इस हमले में युवती की हथेली झुलस गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को इलाज हेतु अस्पताल भेजा। देर रात तक पुलिस ने आरोपी संजू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।