बिजली कंपनी मुख्यालय और क्षेत्रीय स्तर पर चलाया जन जागरण…- भारत संपर्क

0

बिजली कंपनी मुख्यालय और क्षेत्रीय स्तर पर चलाया जन जागरण अभियान, आंदोलन को लेकर कर्मियों को किया गया एकजुट

कोरबा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ ने छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को लेकर बिजली कंपनी मुख्यालय और क्षेत्रीय स्तर पर जन जागरण अभियान चलाया। जिसमें बिजली कर्मचारियों की हितों को लेकर संगठन की ओर से किए जा रहे है प्रयासों से कर्मचारियों को अवगत कराया गया। वहीं कर्मचारियों को आने वाले दिनों में आंदोलन के लिए भी एकजुट रहने के लिए कहा गया। संगठन ने प्रबंधन को आगामी नौ अक्टूबर को बिजली कंपनी मुयालय घेराव की चेतावनी भी दी है, जिसकी तैयारी की जा रही हैं। जनजागरण अभियान के दौरान भारतीय मजदूर संघ के मंत्री एवं केंद्रीय विद्युत क्षेत्र प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ के महामंत्री नवरतन बरेठ सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। इधर कोरबा प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के मुयमंत्री विष्णु देव साय बिजली कर्मचारी महासंघ की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है। संगठन ने कहा है कि अगर उनकी मांगों को लेकर आठ अक्टूबर तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं होता है तो नौ अक्टूबर को कंपनी मुयालय का घेराव किया जाएगा। संगठन के अखिल भारतीय विद्युत क्षेत्र ( केंद्रीय) पदाधिकारी राधेश्याम जायसवाल ने कहा कि बिजली कंपनी के कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अभी तक निराकरण के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई है। इसे लेकर बिजली कर्मचारी नाराज है। इसको लेकर बिजली कर्मचारियों के बीच जनजागरण अभियान चलाकर उन्हें एकजुट किया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ज्ञापन भी सौंपा गया है। कर्मचारियों की मुय मांगों में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली, वितरण कंपनी के ढाई हजार संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, अधिकारियों की तरह कर्मचारियों के लिए भी तीन प्रतिशत तकनीकी भत्ता की मांग रखी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क| TV9 Digital Bihar Baithak: ‘टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक’ का आगाज आज, DyCM…| पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से 2027 तक 5 लाख हितग्राहियों…- भारत संपर्क