नकदी और मोबाइल को चोरों ने किया पार- भारत संपर्क
नकदी और मोबाइल को चोरों ने किया पार
कोरबा। करतला क्षेत्र में बरगद पेड़ के नीचे सोए हुए युवक के जेब से चोरों ने नकदी और मोबाइल की चोरी कर ली। चोरों ने उसके बाइक को भी ले गए। इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्राम पसरखेत निवासी वेद प्रकाश कैवर्त बाइक क्रमांक सीजी 12 बीएल 7136 पर सवार होकर करतला के एटीएम गया था। एटीएम से रुपए निकाला। घर वापस लौटते समय लूदुखेत के पास उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। वेद प्रकाश ने एक बरगद पेड़ के पास पहुंचा। बाइक को खड़ी किया और वह पेड़ के नीचे सो गया। चोरों की नजर वेद प्रकाश पर पड़ी। चोरों ने वेद के जेब से पांच हजार रुपए और मोबाइल की चोरी कर ली और पास में खडे़ बाइक को भी ले गए। जब वेद प्रकाश की नींद खुली तो रुपए, मोबाइल नहीं थे। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।